The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » पुर्व प्रेमी ने महिला शिक्षक कि बिच चोराहे पर तलवार से कि हत्या, भागते आरोपी कार पेड से टकराई , पैदल ही भागा

पुर्व प्रेमी ने महिला शिक्षक कि बिच चोराहे पर तलवार से कि हत्या, भागते आरोपी कार पेड से टकराई , पैदल ही भागा

मेवाड़ समाचार

बांसवाड़ा में पूर्व प्रेमी ने सरकारी महिला टीचर का तलवार से मर्डर कर दिया। टीचर बस स्टैंड पर बैठी थी। आरोपी अल्टो कार से आया था। वह कार से उतरा और टीचर के पेट में तलवार घुसा दी। हमला करने के बाद आरोपी कार में बैठकर निकल गया।

भागते वक्त उसकी कार एक पेड़ से टकरा गई। ऐसे में वह कार वहीं पर छोड़ कर भाग निकला। राहगीरों ने पुलिस की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामला कलिंजरा कस्बे के बस स्टैंड का मंगलवार सुबह 10:30 बजे का है। घटना की सूचना पर बागीदौरा डीएसपी और कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

बांसवाड़ा SP हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया- अरथूना निवासी लीला ताबियार (36) कलिंजरा के सज्जनगढ़ ब्लॉक के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल छाया महुडी में कार्यरत थीं। वे संस्कृत विषय में सेकेंड ग्रेड टीचर थीं।

यहां बस स्टैंड पर उसके पूर्व प्रेमी महिपाल भगौरा ने पेट में तलवार मार कर हत्या कर दी। नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश की तलाश की जा रही है।

महिला टीचर के पेट में तलवार मारी

पुलिस के अनुसार, लीला ताबियार स्कूल जाने के लिए बस के इंतजार में बस स्टैंड पर बैठी थी। उसका पूर्व प्रेमी महिपाल आया और तलवार पेट में मार दी। महिला बेसुध होकर नीचे गिर पड़ी। राहगीरों ने कलिंजरा थाने को सूचना दी। यहां पहुंचे तो लीला घायल अवस्था में पड़ी थी। उसके पेट से खून बह रहा था।

पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए महिला को बांसवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। ईसीजी करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, हमलावर ने भाग कर सीधे पेट पर वार किया। इसके बाद वह कार में बैठ कर फरार हो गया। जल्दबाजी में उसकी कार बस स्टैंड के करीब एक पेड़ से टकरा गई। वह कार से उतरा और भाग निकला। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। CCTV और कार के नंबरों के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories