मेवाड़ समाचार
एक युवक ने ब्लेड से अपना प्राईवेट पार्ट काट लिया। लहूलुहान युवक को पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी हालत को देखते हुये डॉक्टर्स ने उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। बताया गया है कि युवक को जब आसींद अस्पताल ले जाया गया, उसके साथ कटा हुआ प्राईवेट पार्ट भी नहीं था।
मिली जानकारी के अनुसार, आसींद थाना इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक ने शुक्रवार दोपहर ब्लेड से अपना प्राईवेट पार्ट काट लिया। इससे युवक लहूलुहान हो गया। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वे सकते में आ गये और उसे तुरंत ही आसींद अस्पताल ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के साथ ही उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। ऐसे में उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर भिजवा दिया गया।
उधर, बताया गया है कि जब युवक को आसींद अस्पताल ले जाया गया, तब उसके साथ कटा हुआ प्राईवेट पार्ट नहीं था। वहीं दूसरी और बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी शादी के कुछ समय बाद ही पीहर चली गई थी, जो लौटकर नहीं आई। युवक ने उसे लाने के प्रयास भी किये, लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने यह कदम उठा लिया। हालांकि युवक के पुलिस बयान नहीं होने से अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। युवक के बयान होने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

Author: mewadsamachar
News