मेवाड़ समाचार
कोटडी
आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के तात्वाधान में समाज का ग्यारहवां सामुहिक विवाह सम्मेलन 12 नंबर 2024 को भीलवाड़ा नगर निगम के चित्रकूट धाम में आयोजित किया जाएगा।
सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के सचिव सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि विवाह सम्मेलन में वर वधू के रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 30 अक्टूबर तक चलेगी ।
विवाह सम्मेलन में अलग अलग कार्यों के लिए अलग-अलग समितियां बनाई जा रही है
समिति के संयोजक गौरव आचार्य ने बताया कि विवाह सम्मेलन को लेकर समाज में भारी उत्साह नजर आ रहा है सम्मेलन को सफल और एतिहासिक बनाने के लिए समाज जन जुटे हुए हैं।
सामुहिक विवाह सम्मेलन में वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 हंसा राम जी महाराज, लक्ष्मण दास जी महाराज , महंत श्री मोहन शरण जी महाराज, महंत बाबु गिरी महाराज , भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पुर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा,मांडल विधायक उदय लाल भडाणा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, सहाड़ा विधायक लादू लाल पीतलिया , आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडां कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी सहित अनेक हस्तियां शामिल होंगी।

Author: mewadsamachar
News