कोटडी कस्बे के बाजार में दिवाली पर बहार आई हुई है
पांच दिवसीय दिपोत्सव के चलते लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है बाजारों में पुरुष और महिंलाए खरीददारी करते नजर आ रहे हैं।
वहीं दुकानदारो ने भी ग्राहक को लुभाने के लिए अपनी दुकानों को सजाया हुआ है दिनभर लोग वाहन , मोबाइल एल ई डी मिठाईयों कि खरीददारी करते नजर आए।
हाल ही में कस्बे में खुले यश इलेक्ट्रॉनिक
के नये शोरूम पर दिनभर भारी भीड़ नजर आई । यश इलेक्ट्रॉनिक पर सभी कंपनियों के मोबाइल, एल ई डी फ्रिज , वाशिंग मशीन, डबल बेड सोफा सेट बच्चों कि इलेक्ट्रॉनिक गाड़ीयों एवं इलेक्ट्रॉनिक आइटम कि विशाल श्रंखला उपलब्ध है ।
यश मोबाइल के डायरेक्टर राजीव जैन ने बताया कि उनका नया तीन मंजिला शोरूम जो कि कोटड़ी कस्बे का सबसे बडा शोरूम है।
इस शोरूम में सभी आइटम पर एक हजार से लेकर पांच हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है ।साथ ही सभी आइटम पर फायनेंसर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है
वहीं नये बस स्टैंड पर स्थित श्री चारभुजा मिष्ठान भंडार पर भी लोगों की भीड़ बनी रही।
सभी प्रकार की मिठाईयों उपलब्ध होने एवं शुद्धता और भरोसे के चलते यहां ग्राहकों कि भीड बनी रही।
श्री चारभुजा मिष्ठान भंडार के ओनर कैलाश चंद्र तेली ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान पर राजभोग,चमचम, रसगुल्ला सहित सभी बंगाली मिठाईयां एवं काजू कतली , व शुद्ध मावे से बनी मिठाइयां वाजिब रेट पर उपलब्ध है।
दुसरी तरफ आटोमोबाइल के शोरूम पर भी दुपहिया वाहनों कि खरीददारी बढ गई । धनतेरस पर दुपहिया वाहनों कि जबरदस्त बिक्री हुई। कल और परसो दिपावली के दिनों में बाजार में और रोनक बढ़ने कि संभावना है।

Author: mewadsamachar
News