मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में शहर के मुख्य बाजार में एक मोटरसाइकिल पर आये दो बदमाशो ने स्कुटी
पर चल रही महिला का पर्स झपट लिया और तेज गति से भाग गए।
पर्स में एक आईफोन ,लगभग 15। हजार रुपए नकद एक चांदी का सिक्का और जरुरी कागजात थे।
शहर में दिपावली पर्व के चलते बाजारों में भारी भीड़ चल रही है इसी का फायदा बदमाश उठा कर भाग गए।
घटना के बाद मोके पर भीड़ जमा हो गई सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची महिला कि रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश करना शुरू कर दिया।
महिला के पति आर सी व्यास कोलोनी निवासी अंकित जैन बताया कि वह अपनी पत्नी मोनिका के साथ दिपावली कि खरीददारी का काम निपटा कर दोनों अलग-अलग गाडी से घर के लिए रवाना हुए इस दौरान अग्रवाल उत्सव भवन के पास पिछे से आये दो बदमाश पर्स छीनकर भाग गए ।

Author: mewadsamachar
News