कोटड़ी के युवक कि सऊदी अरब में एक दुर्घटना में हुई मौत के बाद आज पंद्रह दिन बाद उसका अंतिम संस्कार (दफन ) हो पाया।
फारुख मंसुरी पिता मुनीर मंसुरी निवासी मेवाती मोहल्ला कोटड़ी जो सऊदी अरब में ड्राइवर का कार्य कर रहा था।9 अगस्त को एक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी ।
जिसके बाद से ही शव कानूनी दांवपेंच में फस गया ।पहले शव को भारत लाने की भी कोशिशें हुईं। मगर संपर्क सूत्र नहीं होने से सफलता नहीं मिली।
बाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक धीरज गुर्जर के प्रयासों से सऊदी अरब में भारतीय दूतावास से संपर्क साधा गया ।
आज अरेबियन कंपनी द्वारा फारुख के दस्तावेज देने और परिवार से अनुमति मिलने के बाद उसका अंतिम संस्कार दफन बदर के कब्रिस्तान में कर दिया गया।

Author: mewadsamachar
News