मेवाड़ समाचार
कोटडी उपखंड क्षेत्र के बडलियास थाना क्षेत्र अंतर्गत बनका खेड़ा ग्राम निवासी अजीज मोहम्मद की पुत्री सोनू मंसूरी ने बुधवार को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित सखी सेन्टर मे जाकर अपने पति, सास-ससूर एवं देवर के खिलाफ रिपोर्ट देकर बताया कि उसके नाबालिग बच्चे को ससुराल वालो ने उससे छीनकर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
सोनू मंसूरी ने अपनी रिपोर्ट मे बताया कि शाहपुरा थाना क्षेत्र के ढिकोला पुलिस चौकी के निकट फुलिया खुर्द गांव निवासी उसके पति इकबाल मोहम्मद पुत्र रज्जाक मोहम्मद, सास रजिया पत्नी रज्जाक मोहम्मद, ससूर रज्जाक मोहम्मद पुत्र घीसू मोहम्मद व देवर इरफान मोहम्मद पुत्र रज्जाक मोहम्मद ने उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और उसके पुत्र आठ वर्षीय जिशान को उससे छीन लिया।
उसने यह भी बताया कि इसकी रिपोर्ट उसने बडलियास थाना क्षेत्र की सवाईपुर पुलिस चौकी मे भी दी थी। मगर उन्होने उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सखी सेन्टर के संचालक योगेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपियो को बुलाया गया है। उनके आने के बाद दोनो के बीच समझाइश के प्रयास किये जाऐगें

Author: mewadsamachar
News