मेवाड़ समाचार
बेटी ने लव मैरिज की फिर पुलिस में अपने ही माता-पिता से जान का खतरा बताते हुए परिवाद दिया। बेटी के इस कदम से आहत अशोक व्यास (55) और उनकी पत्नी मीन व्यास ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मामला पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। अशोक व्यास और पत्नी मीना का शव जोधपुर रोड रेलवे घुमटी के पास रेलवे ट्रैक के पास मिला है। पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया है। अशोक का इकलौता बेटा गौरव अभी लापता है।
अशोक को 21 साल की बेटी सेजल सोमवार को सुबह कॉलेज के लिए घर से निकली थी और रोहित सरगरा नाम के युक्क से शादी कर ली। इसके बाद दोनों एसपी ऑफिस पहुंचे। एसपी को दिए परिवाद इनका आरोप लगाया कि उसने घर वालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज कर ली है। ऐसे में उसे माता-पिता से जान का खतरा है। एसपी ने पूछा कि कैसा खतरा ? तो युवती का कहना था कि मेरे मां-बाप को अपनी इज्जत पसंद है।
बेटे को दूसरे शहर भेजा, फिर आत्महत्या कर ली
मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अशोक व्यास, पत्नी मीना व्यास और बेटा गौरव मकान पर ताला लगाकर कहीं चले गए। साथ ही, अपना मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ दिया। अशोक ने बेटे गौरव को बस में बैठा कर कहीं दूसरी जगह भेज दिया। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद पति-पत्नी ने रेलवे गुमटी के पास जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस के आगे कूद जान दे दी। पुलिस अशोक के बेटे गौरव की तलाश कर रही है, उसके दोनों फोन ही बंद हैं। इससे पहले बेटी के लव मैरिज की सूचना पाकर दोनों एसपी कार्यालय गए थे। उन्होंने परिवाद कक्ष में बेटी से मिलना चाहा लेकिन उसने यह कहते मिलने से इनकार कर दिया कि वह इनको नहीं जानती। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर रोहित के साथ भेज दिया।
सुसाइड नोट में लिखा-पुलिस बेटे को परेशान ना करे
अशोक की जेब में सुसाइड नोट मिला है। नोट में लिखा है कि… मेरी बेटी ने सोमवार को दूसरी जाति लड़के से प्रेम विवाह किया है। उसकी इस हरकत से मैं, मेरी पत्नी और बेटा बेहद दुखी है। बेटी के ऐसा कदम उठाने से आहत बेटा गौरव घर छोड़ कर चला गया है। बेटा बहुत लायक है। उसे ईश्वर खूब तरक्की दें। मेरे भाई-भाभी और ससुराल वालों से आशा करता हूं कि वे मेरे प्यारे बेटे का ध्यान रखें। हमारा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ रहेगा। पुलिस-प्रशासन उसे परेशान नहीं करे।

Author: mewadsamachar
News