मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर के आजाद नगर के युवक कमलेश सुथार की गला काटकर निर्मम हत्या को लेकर न केवल सुथार समाज बल्कि सर्व समाज में शोक के साथ-साथ गुस्सा भी नजर आया। बड़ी संख्या में लोग हत्या के शिकार युवक को न्याय दिलाने के लिए शहर के सूचना केंद्र पर जमा हो गए और मुआवजा, नौकरी आदि मांगों को लेकर करीब 4 घंटे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश से लोगों का गुस्सा शांत हो गया ।
इसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो सका। उधर, पुलिस ने सुवाणा हॉस्पिटल में इलाजरत हत्या के आरोपी को डिटेन कर लिया है।
सदर थाना पुलिस के अनुसार आजाद नगर निवासी कमलेश सुथार फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। उसी के एक दोस्त रणवीर सिंह सिसोदिया जो अभी ओम नगर में रह रहा है, वह सोशल मीडिया पर कमलेश को धमकी दे रहा था। इसी बात को लेकर कमलेश शनिवार रात को अपने दोस्तों के साथ मांडलगढ़ क्षेत्र से घूम कर घर लौटने के दौरान रणवीर सिंह से समझाइश करने उसके घर गया।
कमलेश में उसके साथी रणवीर सिंह की मां से बातचीत कर रहे थे तभी अचानक रणवीर ने वहां जाकर कमलेश का गला रेत दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान रणवीर को भी चोट लगी जिससे वह भी घायल हो गया। कमलेश को उसके साथी तुरंत ही जिला अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि रणवीर को सुवाणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कमलेश की निर्मम हत्या की खबर रात में ही आग की तरह फैल गई। इसके चलते सुथार समाज के साथ ही सर्व समाज में भी रोष व्याप्त हो गया। कमलेश को न्याय दिलाने, उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी, मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में लोग सूचना केंद्र के बाहर जमा हो गए। लोग पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर अपनी मांगे मनवाने पर अड गए।
करीब चार घंटे से ज्यादा हंगामा और प्रदर्शन चलता रहा। बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इन अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वस्त किया कि कत्ल के इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी एवं मामले का त्वरित गति से ट्रायल करवाया जाएगा ।सरकार की ओर से पीड़ित प्रतिकर, बीपीएल सहित अन्य सरकारी सुविधा भी जल्द ही पीड़ित परिवार को उपलब्ध करवाई जाएगी।
अधिकारियों के इस आश्वासन पर दोपहर करीब 1:00 बजे लोगों का गुस्सा शांत हो गया। इसके बाद ही शव का जिला अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा सका। सदर थाना प्रभारी अशोक कुमार बिश्नोई ने बताया कि मृतक के छोटे भाई राहुल की रिपोर्ट पर रणवीर सिंह सिसोदिया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है ।मामले में साथ की जा रही है वहीं सुवाणा अस्पताल में उपचाराधीन आरोपित रणवीर सिंह को डिटेन कर लिया गया है।
6 घंटे पहले वीडियो भेज कर बोला आरोपी, मुझे किसी का डर नहीं
कमलेश सुथार की हत्या को लेकर सूचना केंद्र पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान जांगिड़ समाज के जिला अध्यक्ष महावीर जांगिड़ ने कहा कि आरोपित रणवीर सिंह, कमलेश की हत्या से 6 घंटे पहले वीडियो भेज कर धमकी दे रहा था कि उसे ना तो पुलिस का डर है और ना ही किसी का। रणवीर ने कमलेश को हत्या की धमकी भी दी।
वीडियो के वायरल होने के 6 से 8 घंटे बाद ही कमलेश की रणवीर ने हत्या कर दी। जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस अगर इसे गंभीरता से लेती तो यह घटना नहीं होती।

Author: mewadsamachar
News