मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर और जिले में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही, जिससे शहर की सड़क तालाब में तब्दील हो गई। भारी जलभराव और बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने शनिवार, 6 सितंबर को जिले के समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
कोटड़ी
कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
रात में तेज बारिश होने से फतहसागर तालाब,व धर्माऊ तालाब कि पहले से चल रही चादर का लेवल बढ गया है।
वहीं 2004 के बाद पहली बार नेहरू नगर पुलिया पर पानी चल रहा है
पिछले 24 घंटों में कोटड़ी में 122 मिमी व पारोली मे 60 मिमी बरसात दर्ज कि गई ।
फसलों को भारी नुक़सान
कोटडी तहसील क्षेत्र में लगातार अत्यधिक बारिश के चलते किसान फसलों कि बुवाई ही नहीं कर पाए वहीं जिन किसानों ने बुवाई कर दी थी वो सारी फसलें नष्ट हो चुकी है।
क्षेत्र के किसानों ने सरकार से मुआवजे कि मांग कि है।
स्कूलों में छुट्टी, पर समस्याएं बाकी
कलेक्टर द्वारा स्कूलों में छुट्टी घोषित करना बच्चों के लिए राहत है, लेकिन बड़ों के लिए कामकाज और आवाजाही का संकट गहराता जा रहा है।

Author: mewadsamachar
News