मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर के तेजाजी का चौक में भरने वाले तेजाजी के तीन दिवसीय मेले की परंपरा को तोडऩे की गुरुवार को नाकाम कोशिश की गई। आखिरी दिन सुबह मेला बंद करने की घोषणा करने से दुकानदारों में ही नहीं बल्कि श्रद्धालुओं में मेलार्थियों में रोष व्याप्त हो गया। मेला बंद करने की घोषणा को लेकर पुलिस व नगर निगम एक-दूसरे को जिम्मेदार बताते रहे। उधर, शहर विधायक व पुजारी के हस्तक्षेप के बाद पुन: मेला चालू करने की घोषणा के बाद ही सभी ने राहत की सांस ली।
बता दें कि तेजाजी के चौक में हर वर्ष की भांति इस साल भी तेजाजी चौक मेला तेजा दशम से शुरु हुआ। मेले का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा था। आज तीसरे और अंतिम दिन सुबह मेला ग्राउंड स्थित अस्थाई चौकी से पुलिस ने मेला बंद करने व दुकानदारों से सामान समेटने की घोषणा कर दी। इस बीच, नगर निगम ने वहां मंदिर पर लगे टेंट व साउंड भी खोल दिये।
अचानक इस घोषणा से मेलास्थल के दुकानदारों, श्रद्धालुओं व मेलार्थियों में रोष व्याप्त हो गया। पुजारी मोहनलाल मेघवंशी ने इसका विरोध करते हुये विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण गुगड़ को सूचना दी। गुगड़ भी मेलास्थल पर पहुंचे और विधायक से बात कर इस घटनाक्रम की जानकारी दी। बाद में पुलिस-प्रशासन से वार्ता कर मेला फिर से शुरु करवा दिया गया।
पुजारी बोले-बरसों पुरानी परंपरा तोडऩे की कोशिश
तेजाजी मंदिर के पुजारी मोहनलाल मेघवंशी ने बताया कि तेजाजी का चौक में 500-600 साल से मेले का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इस बार आयोजित तीन दिवसीय मेले को बंद करवाने की घोषणा कर इस सालों पुरानी परंपरा को तोडऩे की कोशिश नगर निगम द्वारा की गई। मोहन लाल ने बताया कि आज मेले को नगर निगम ने बंद करवा दिया। कुछ दुकानें भी हटवा दी। टेंट व साउंड खोल दिये। इसके चलते बाहर से आये दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया।
पुलिस की गलती नहीं, नगर निगम से आई सुचना
विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण गुगड़ ने कहा कि आज पुलिस द्वारा मेला बंद कराने की सूचना मिली। इससे खलबली मच गई। निगम ने टेंट व लाइट और साउंड खुलवा दिये। निगम की लापरवाही से मेला बंद हो गया। मौके पर निगम का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। पता करने पर जानकारी मिली कि पुलिस की इसमें कोई गलती नहीं। नगर निगम से मेला बंद कराने का फोन आया था। बाद में प्रशासन से बातचीत कर मेला चालू रखने की घोषणा की गई। मेला रात दस बजे तक चलेगा।

Author: mewadsamachar
News