मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा में मंगलवार से मानसून सक्रिय हो चुका है। बीती देर रात शुरु हुआ बारिश का दौर अभी जारी है। शहर में दिन में ही अंधेरा छा गया। यहां रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। बारिश के चलते मौसम में ठंडक आई है। वहीं जिले में भी अच्छी बारिश हुई है। इसके चलते मांडलगढ़ क्षेत्र का गोवटा व सिंगोली क्षेत्र में देवलिया बांध छलक गये। वहीं बरुंदनी-बड़लियास के बीच बहने वाली बेड़च नदी उफान पर है। इसके चलते पुलिया पर तीन फिट पानी बह रहा है, जिससे भीलवाड़ा-बरुंदनी मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।
मंगलवार से राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है। भीलवाड़ा में देर रात बारिश शुरु हो गई। बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है। कोटडी व आस-पास के इलाकों में कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। बारिश के चलते सडक़ों पर पानी बहने लगा है। इस बीच, मौसम विभाग ने भीलवाड़ा के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में भीलवाड़ा व आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक दो भारी बारिश बारिश की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में मानसून इस बार पूरी ताकत के साथ सक्रिय नजर आ रहा है. प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत के ऊपर बने लो-प्रेशर सिस्टम का असर राजस्थान में साफ नजर आ रहा है. इस सिस्टम के कारण अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं.
पूर्वी राजस्थान में जोरदार बारिश के संकेत : मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन फिलहाल गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है. कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बारां, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा और आसपास के जिलों में एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 20 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट है.
इन जिलों में अलर्ट : मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में मेघगर्जन और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा अजमेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और हनुमानगढ़ जिलों में येलो अलर्ट घोषित जारी किया गया है.
अगले सप्ताह और तेज होगा मानसून : मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के भीतर मानसून का नया सिस्टम पूरी तरह सक्रिय होगा. इस सिस्टम के असर से जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान में जमकर बारिश होगी. बंगाल की खाड़ी से बैक-टू-बैक सिस्टम विकसित हो रहे हैं, जिससे जुलाई के पहले और दूसरे हफ्ते में बारिश का दौर और तेज होगा. बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे शुष्क जिलों में भी 3 से 4 जुलाई के बीच अच्छी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
अलवर-भरतपुर में झमाझम बारिश, हुआ जलभराव : सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में जबरदस्त बारिश दर्ज की गई. धौलपुर जिले के बाड़ी में सबसे ज्यादा 160 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. धौलपुर तहसील में 150 मिमी और सैंपऊ में 110 मिमी वर्षा दर्ज की गई. भरतपुर में 90 मिमी और अलवर में 110 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. अलवर शहर में सिर्फ एक घंटे की बारिश में कई इलाके जलमग्न हो गए. एसपी ऑफिस, महिला थाना, बस स्टैंड और एरोड्रम रोड तक 2 से ढाई फीट पानी भर गया. भरतपुर में तड़के शुरू हुई बारिश ने भी शहर में कई जगह जलभराव की समस्या खड़ी कर दी.

Author: mewadsamachar
News