मेवाड़ समाचार
महुआखुर्द गांव के एक व्यक्ति ने दो लोगों के खिलाफ उधार लिए एक लाख रुपये को कागजातों में दस लाख रुपये व एक प्रतिशत ब्याज को दो प्रतिशत कर देने के बाद रसोई कार्यक्रम के बहाने घर बुलाकर मारपीट करने का मामला सुभाषनगर थाने में दर्ज करवाया है।
सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश सैन ने बताया कि महुआ खुर्द निवासी जमना लाल पुत्र भोनाराम जाट ने सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले हीरा जाट व पप्पू जाट के खिलाफ कोर्ट के इस्तगासे से केस दर्ज करवाया।
जमना लाल ने रिपोर्ट में बताया कि 29 मार्च 2024 को घरेलु कार्य के लिए रुपयों की आवश्यकता होने से आरोपितों से एक रुपये सैकड़ा के ब्याज पर एक लाख रुपये उधार लिये। परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी तौर पर एक लाख रुपये को कागजों में दस लाख व एक प्रतिशत ब्याज को दो प्रतिशत कर दिया। 16 अप्रैल 25 को आरोपितों ने फोन कर परिवादी को रसोई कार्यक्रम के बहाने अपने घर बुुलाया। वह जब आरोपितों के मकान पर गया तो उसे कमरे में बंद कर दिया और मारपीट कर धमकी दी कि जैसा हम कह रहे हैं, वैसा कर, नहीं तो परिवार को जान से मार देंगे।
आरोपित पप्पू ने परिवादी के साथ लात-घुसों से मारपीट की। इसके बाद उसे डराधमका कर इकरारनामा निस्पादित करवाकर जबरन उसके हस्ताक्षर करवा लिये। इसमें उधार ली गई राशि को 11 लाख 25 हजार रुपये बता दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Author: mewadsamachar
News