मेवाड समाचार
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. 12 जून 2025 को एयर इंडिया का प्लेन जब अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ कर रहा था, तभी वह अहमदाबाद के मेघानी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान क्रैश होने के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. राहत-बचाव का कार्य जारी है. दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई हैं. यह हादसा इतना बड़ा था कि एयर इंडिया का विमान आग का शोला बन गई.
इस प्लेन में 242 यात्री सवार थे. अब तक 133 यात्रियों की मौत हो चुकी है. एयर इंडिया की यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. विमान का पिछला हिस्सा किसी चीज से टकराया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. विमान में भयंकर आग लग गई है. सब धुआं-धुआं हो गया है. इस विमान हादसे में कई के मारे जाने की आशंका है.
दरअसल, 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई. प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया. इससे विमान दुर्घटना में भारी नुकसान का अनुमान है. एयर इंडिया की ये बोइंग 737 पैसेंजर फ्लाइट थी.
फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रही थी. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस यात्री विमान में क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे. प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. अभी तक 133 लोगों की मौत कन्फर्म हो चुकी है. यह हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ, ये क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है. स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है. अधिकारियों ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है.
अपनों की तलाश में अहमदाबाद पहुंच रहे लोग
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची रमीला ने कहा, ‘मेरा बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मेरा बेटा सुरक्षित है और मेरी उससे बात हुई है. वह दूसरी मंजिल से कूद गया था इसलिए उसे कुछ चोटें आई हैं.’ गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पूनम पटेल ने कहा, ‘मेरी साली लंदन जा रही थीं. एक घंटे के भीतर मुझे खबर मिली कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसलिए मैं यहां आया हूं.’
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी.
रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया और उसके तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया.
विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजीपी परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे के समय विमान में केबिन क्रू के 12 सदस्यों समेत 242 लोग सवार थे. विमान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जिनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.
कैप्टन सुमित सभरवाल एक एलटीसी हैं और उनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव है, जबकि को-पायलट के पास 1,100 घंटे का उड़ान अनुभव था.
विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे. इस हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास की सभी सड़कों को बंद कर दिया गया और बचाव एवं राहत अभियान के लिए मौके पर फायर बिग्रेड समेत रेस्क्यू टीम भेजी गई.
इसके अलावा, अस्पताल में करीब 1,200 बेड का इंतजाम किया गया. साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, जो कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विजयवाड़ा में थे, विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही तुरंत अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए.

Author: mewadsamachar
News