मेवाड़ समाचार
चित्तौड़गढ़। शहर के हाईप्रोफाइल दुष्कर्म मामले में आज पुलिस ने पीड़िता नाबालिग को पॉक्सो न्यायालय में पेश किया जहाँ पीड़िता ने अपने बयान दर्ज करवाये। शहर के इस बहुचर्चित हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सदर थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे इमेजिका रिसॉर्ट में तीन युवकों ने एक नाबालिग लडक़ी को अपनी हवस का शिकार बनाया था। मामले में पीड़िता के परिवार को इस घटना का मालूम होने पर परिजनों ने सदर थाने में तीन युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार जर लिया, जिन्हें कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इसी मामले में आज
पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को पॉक्सो न्यायालय वरिष्ठ न्यायाधीश क्रमांक दो में पेश किया जहाँ पीड़िता ने अपने बयान दर्ज करवाये।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंभा नगर निवासी अनुसार सौम्य अग्रवाल नामक युवक स्कूल पढ़ने के दौरान इसी स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की के सम्पर्क में आया था।
इसी दौरान सौम्य अग्रवाल ने उसे बहला फुसलाकर सेंती क्षेत्र के बालटाज कैफे में ले गया और नाबालिग के फोटो खींच कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी के पीड़िता को फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म करता रहा। पिछले वर्ष राघव काबरा नामक युवक एक क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान पीड़िता के साथ नजदीकियां बढ़ाने का प्रयास करने लगा। कुछ समय बाद ही राघव काबरा सौम्य अग्रवाल के नाम लेकर उसके फ़ोटो वायरल की धमकियां देने लगा।
9 मई 2025 को पीड़िता एक कार्यक्रम में इमेजिका रिसोर्ट में गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर सौम्य अग्रवाल और राघव काबरा भी वहाँ पहुँच गये। इसी दौरान सौम्य अग्रवाल और राघव काबरा का दोस्त मौनू पटवारी भी वहाँ पहुँच गया । तीनों आरोपियों ने पीड़िता को मोबाईल फोन पर मैसेज और कॉल कर उसे रिसॉर्ट के कमरा नम्बर 14 में बुलाया, जहाँ
पर सौम्य अग्रवाल ने पीड़िता के साथ मारपीट कर डरा धमकाकर उसका मोबाईल छीन कर फेंक दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान सौम्य के दोस्त मौनू पटवारी और राघव काबरा ने उसका सहयोग किया। पुलिस ने मामले में पीड़िता की रिपॉर्ट पर सौम्य अग्रवाल, राघव काबरा को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौनू पटवारी अभी फरार बताया जा रहा है।
हाईप्रोफाइल है मामला
सूत्रों से मिली जानकारी की बात करे तो आरोपियों के परिवार के दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों से अच्छे सम्बंध बताये जा रहे है। सूत्रों से जानकारी यह भी मिली है कि घटना स्थल इमेजिका रिसोर्ट में एक आरोपी के परिजनों की भागीदारी भी बताई जा रही है। ऐसे में इस हाईप्रोफाइल मामले में राजनीतिक दखलंदाजी के भी कयास लगाए जा रहे है। विशेष सूत्रों की माने तो मामले के पुलिस एक बारगी आरोपियों तक पहुँच चुकी थी, लेकिन आरोपी फरार हो गये।

Author: mewadsamachar
News