The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » गौ तस्करी के संदेह में पिकअप फूंकने वाले 4 आरोपित बापर्दा गिरफ्तार

गौ तस्करी के संदेह में पिकअप फूंकने वाले 4 आरोपित बापर्दा गिरफ्तार

मेवाड़ समाचार

गो तस्करी के संदेह में पिकअप को आज के हवाले करने के मामले में मांडल पुलिस ने चार आरोपितो को बापर्दा गिरफ्तार किया।

मांडल पुलिस ने बताया कि प्रताप पुरा निवासी नाहर खां पुत्र शौकत खां ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दी कि 23 मई को दोपहर 12.30 राजू लौहार के साथ वह अपनी पिक-अप और उसका भाई इकबाल महिन्द्रा टेम्पू लेकर गाय लेने सिंहाणा गये थे। जहां से पिकअप में 2 जर्सी गाय व एक बछडा व इकबाल के टेम्पू में 2 गायें रिंडी लेकर रवाना होकर मांडल चौराया पुलिस चौकी के पास शाम करीब शाम 7 बजे पहुंचे। जहां 10-15 लड़कों ने अपने आपको गौ-रक्षक बता हमारे वाहन को रुकवाकर मांडल चौराया पुलिस चौकी पर ले गये ।

वहाँ पर गाय बेचने वालों से पुलिस की बात करवाई। पुलिस ने संतुष्ट होने पर वाहन रवाना कर दिये । इकबाल आगे चला गया। परिवादी पीछे से आने लगा तभी रात करीब 9.30 बजे शाहपुरा तिराहे से थोडे आगे 10-15 लोगो ने फिर रोक लिया और परिवादी के साथ मारपीट कर हाथ पैर बांधकर खेत पर पटक दिया। फिर उन्होने गाडी को कच्चे रास्ते पर ले जाने के बाद गायों को उतार दिया और पिकअप में आग लगा दी।

परिवादी चिल्लाया तो एक व्यक्ति ने उसके हाथ पाँव खोले। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। माण्डल चौराया व शाहपुरा चौराया के सीसीटीवी की फुटेज, घटनास्थल के बीटीएस, तकनीकी सहायता व आसूचना के आधार पर मारपीट करने वाले व गाडी जलाने वाले 4 आरोपितों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। पुलिस से शेष आरोपितो की तलाश कर रही है।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories