मेवाड़ समाचार
शाहपुरा। आलोक सेंट्रल स्कूल में मंगलवार को बाल मेले का आयोजन हुआ। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनशीलता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र व्यास ने बताया कि मेले का शिक्षाविद् स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल के प्रधानाचार्य ईश्वर मीणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
बाल मेले में बच्चों ने खान पान एवं अन्य सामग्रियों के लिए रंग बिरंगे एवं आकर्षक स्टाॅल्स लगाएं। इसमें चाय, कॉफी,आइसक्रीम,चॉकलेट, स्वीट कॉर्न, लस्सी,मसाला छाछ,पानी पुरी, भेलपुरी एवं फ्रेंच फ्राइज जैसे कई व्यंजन शामिल थे। स्टॉल्स पर बच्चों ने ग्राहक सेवा, प्रबंधन और व्यापारिक कौशल का प्रदर्शन किया।
बाल मेले के दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें मेहंदी ,रंगोली जादू, मोमबत्ती निर्माण शामिल था। बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य उषा शर्मा, दुर्गा लाल धाकड़, आशुतोष जीनगर ,रेणु जांगिड़ धीरेंद्र पांचाल, मुकेश साहू, महेश गुर्जर, बंटी कुमावत, दिव्या श्रीवास्तव, रितु देराश्री, सपना पांचाल, किरण थावानी, स्वप्नना गुर्जर, एवं
अंजू गुर्जर, सुमन यादव, सुनीता खारोल, किरण जांगिड़, फरजाना बानों,सायना सिलावट, युक्ता चौहान, स्नेहा सेन, राजकुमारी धाबाई ,सुषमा सेन,करण वर्मा, देवकिशन कोली, आदि शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Author: mewadsamachar
News