The specified slider is trashed.

Home » अपराध » भीलवाड़ा के ठग ने केरल कि महिला से 32 लाखं रुपए ठगें , हो गया गिरफ्तार

भीलवाड़ा के ठग ने केरल कि महिला से 32 लाखं रुपए ठगें , हो गया गिरफ्तार

मेवाड़ समाचार

भीलवाड़ा के एक छोटे से गांव लुहारिया में बैठकर केरल कि एक महिला से 32 लाख रुपये की ऑन लाइन ठगी कर चुके शातिर रफीक खान पुत्र हाफिज खान को यहां दबोच लिया गया।

ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान उच्चके तहत इस कार्रवाई को मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने अंजाम दिया। बता दें कि रफीक की एक साल से केरल के वेनमनी पुलिस स्टेशन को तलाश थी।केरल पुलिस की टीम आरोपित को लेने वहां से मांडल के लिए रवाना हो चुकी है।

मांडल थाना अधिकारी संजय गुर्जर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य यह है कि ऐसे व्यक्ति जो भीलवाड़ा में रहकर या यहां के निवासी होकर देश के किसी भी हिस्से से सायबर फ्रॉड कर रहे हैं,उनकी गिरफ्तारी करना है।

इसी अभियान के तहत पुलिस ने केरल के वेनमनी पुलिस स्टेशन के वांछित आरोपित लुहारिया निवासी रफीक खान पुत्र हाफिज खान को डिटेन किया है। इस पर केरल की एक महिला से 32 लाख रुपये की ऑन लाइन ठगी करने का आरोप है। इसकी तलाश केरल पुलिस एक साल से कर रही थी।

देर रात दबिश देकर दबोचा रफीक को

वेनमनी पुलिस ने रफीक की तलाश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सिंह के साथ ही मांडल थाना प्रभारी को पत्र लिखा था। इसी के चलते पुलिस रफीक की तलाश में जुटी थी। बीती देर रात पुलिस ने लुहारिया में दबिश देकर रफीक खान को दबोच लिया। उसे डिटेन करने की सूचना वेनमनी पुलिस स्टेशन को दे दी गई।

 

प्रति घंटा 20 हजार कमाने का झांसा देकर फांसा था महिला को

थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि आरोपित रफीक ने एक साल पहले लुहारिया गांव में बैठकर 2326 किलोमीटर दूर रहने वाली केरल की महिला को ऑन लाइन फंसाया। रफीक ने महिला को पार्टटाइम जॉब कर प्रति घंटे 20 हजार रुपये कमाने का ऑफर देते हुये उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। रफीक ने महिला को लिंक क्लिक करने के लिए कहा। महिला ने जैसे ही लिंक क्लिक किया, उसके मोबाइल का सारा डेटा रफीक के पास आ गया। इसके बाद आरोपित ने महिला के खाते से 32 लाख रुपये उड़ा लिये थे।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories