मेवाड़ समाचार
आसींद थाना क्षेत्र कि एक स्कुली छात्रा को अगवा कर उदयपुर ले जाने के बाद होटल में उसके साथ रेप करने के आरोपित को आसींद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आसींद पुलिस ने के अनुसार एक छात्रा को स्कूल से लंच टाइम में हरीओम सिंह (24 ) नामक युवक फरार कर ले गया। यह आरोपित, इस छात्रा को पहले भीलवाड़ा और वहां से वह इस छात्रा को उदयपुर ले गया। जहां एक होटल में छात्रा के साथ आरोपित ने रेप किया।
घटना 30 नवंबर को हुई। इसके बाद उसी रात दो बजे परिजनों के साथ पुलिस नाबालिग छात्रा को डिटेन कर ले आई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित हरीओम सिंह को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Author: mewadsamachar
News