The specified slider is trashed.

Home » अपराध » स्कूलों में चोरी करने वाली गेंग का खुलासा 2 को किया गिरफ्तार 19 वारदात कबूली

स्कूलों में चोरी करने वाली गेंग का खुलासा 2 को किया गिरफ्तार 19 वारदात कबूली

मेवाड़ समाचार

स्कूलों पर धावा बोलकर पोषाहार व अन्य सामान चुराने वाली गैंग का सदर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुये दो बदमाशों नारू शाह व लतीफ शाह को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 19 वारदातें कबूली है। बदमाशों की निशानदेही से पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया हैं। खास बात यह है कि ये बदमाश चोरी की वारदातों में चोरी के लोडिंग टेंपो और बाइक्स का इस्तेमाल कर रहे थे

सदर थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से जिले में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश व राजफाश करने के लिए एएसपी पारसमल जैन के सुपरविजन और डीएसपी श्यामसुंदर विश्नौई के निर्देशन में पुलिस, डीएसटी व साइबर सैल की टीम गठित की गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने विगत कुछ माह से सदर सर्किल के काल्याखेडा, रीछडा, सिदडियास व भडाणी खेडा मे स्थित सरकारी विद्यालयो के रात में ताले तोडक़र पोषाहार सामग्री, खेलकुद सामग्री व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री वगैरह ले जाने संबधी चोरी की जा रही थी। इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुये टीम ने तकनीकी सहायता व वैज्ञानिक अनुसंधान व परपंरागत पुलिसिंग से कार्यवाही करते हुये दो आरोपितों .

बड़ी सादड़ी रोड़ निकुंभ चित्तौडग़ढ़ हाल जामा मस्जिद व ईदगाह के पास डूंगला निवासी नारू शाह 30 पुत्र रज्जाक शाह और खटीक मोहल्ला बीगोद हाल महताब के भटटे के पास गोपालपुरा रोड मस्जिद के पास हुसैन कालोनी शास्त्रीनगर निवासी लतीफ शाह 35 पुत्र बाबु शाह को गिरफ्तार किया है

पुलिस का कहना है कि ये बदमाश चोरी की वारदात के दौरान चोरी का लोडिंग टेंपो और चोरी की बाइक्स का इस्तेमाल करते थे। इन आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने 38 गैस सिलेण्डर, प्रिन्टर, लेपटॉप, इन्वर्टर, बैट्री, गेहूं व चावल आदि के साथ ही वारदात में काम लिये वाहन बरामद किये हैं। इनमें टेंपो तेलियो का मोहल्ला मादडी, उदयपुर, जबकि दो बाइक दशहरा मैदान निम्बाहेडा से चोरी की।

19 चोरी कि वारदात कबुल कि

1 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काल्या खेडा 252/24 थाना सदर भीलवाडा विद्यालय सामग्री

2 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीछडा 255/24 थाना सदर भीलवाडा विद्यालय सामग्री
3 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिदडीयास 258/24 थाना सदर भीलवाडा विद्यालय सामग्री
4 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीछडा 272/24 थाना सदर भीलवाडा विद्यालय सामग्री
5 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भडाणी खेडा 277/24 थाना सदर भीलवाडा विद्यालय सामग्री
6 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आटूण 227/24 थाना पुर भीलवाडा विद्यालय सामग्री
7 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जवासिया खेडा 196/24 थाना हमीरगढ भीलवाडा विद्यालय सामग्री
8 राजकीय प्राथमिक विद्यालय सालरिया 160/24 थाना मंगरोप भीलवाडा विद्यालय सामग्री
9 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरसोलिया 155/24 थाना मंगरोप भीलवाडा विद्यालय सामग्री
10 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जित्याखेडी 159/24 थाना मंगरोप भीलवाडा विद्यालय सामग्री
11 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर 213/24 थाना बडलियास भीलवाडा विद्यालय सामग्री
12 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटवाडा 189/24 थाना बिगोद भीलवाडा विद्यालय सामग्री
13 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालीखेडा 428/24 थाना माण्डल भीलवाडा विद्यालय सामग्री
14 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करमडास 260/24 थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा विद्यालय सामग्री
15 राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरजपुरा 203/24 थाना कोटडी जिला शाहपुरा विद्यालय सामग्री
16 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सातोला 214/24 थाना कोटडी जिला शाहपुरा विद्यालय सामग्री
17 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धुलखेडा 434/24 थाना माण्डल भीलवाडा विद्यालय सामग्री
18 तेलीयो का मोहल्ला मांदडी उदयपुर 639/24 थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर टेम्पु चोरी नंबर आरजे 27 जी सी 2940
19 दशहरा मैदान निम्बाहेडा – 02 मोटर साईकिल चोरी

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान जयप्रकाश शर्मा , कांस्टेबल सचदेव का विशेष योगदान रहा

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories