मेवाड़ समाचार
जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर बेवाण पर पत्थरबाजी मामले में सरकार आई हरकत में।
लगातार छ दिन से इस मामले में जहाजपुर कस्बे के बाजार बंद है।
आंदोलनकारीयो ने मांगे नहीं मानने तक बाजार बंद रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं
इस मामले में अब राज्य सरकार हरकत में आई है और एक सेटलमेंट टीम जहाजपुर भेजी गई है।
हिन्दू समाज की मांग को लेकर राजस्थान सरकार के निर्देश पर सेटलमेंट टीम के आधा दर्जन अधिकारी पहुँचे जहाजपुर, क्षेत्रीय तहसीलदार व वन विभाग की टीम के साथ सेटलमेंट टीम मिठ्न शाह व मिस्कीन शाह की दरगाह पर पहुची, ।
मौके पर अवैध निर्माण को चिन्हत कर लगाये लाल निशान, धरना स्थल पर जारी है धरना, क्षेत्र मे जगह जगह भारी पुलिस जाब्ता तैनात।

Author: mewadsamachar
News