( मावली संवाददाता )
उदयपुर के सुखेर गांव मैं विवाहिता से छेड़छाड़ के बाद हुए विवाद मे एक आदिवासी युवक की हत्या हो गई
हत्या के विरोध में एमबी हास्पिटल मोर्चरी के बाहर धरना प्रदशर्न किया जो अभी भी जारी है।
आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम होना था लेकिन परिजन और ग्रामीण विरोध पर उतर आए उनका कहना है ।कि एक दिन पहले हुए विवाद में तेजपाल 40 पुत्र देव जी मीणा की कुछ लोगों ने लट्ठ से पीट पीट कर हत्या कर दी
ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करने व मृतक के परिवार में से एक को सरकारी नौकरी देने और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।
माहौल गरमाता देख मौके पर सुखेर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह मौके पर आए और ग्रामीणों से समझाईस की कुछ देर बाद डिप्टी कैलाश चंद्र भी पहुंचे उन्होंने भी आदिवासी नेताओं से समझाईस का प्रयास किया ।
लेकिन लेकिन वह अपने मांग पर अड़े हुए हैं एवं पोस्टमार्टम नहीं करने दे रहे।
आदिवासी एकता परिषद के विद्यार्थी मोर्चा विवेक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कोटेड का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने तक पोस्टमार्टम नहीं करेंगे देंगे व मृतक के परिजन को 50 लख रुपए मुआवजा एक को सरकारी नौकरी व आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में करवाई करने कि मांग कि।
साथ ही थाना सर्किल बदलकर जांच कराई जाए ।
मृतक को लठ्ठ से बेहरमी से इतना मारा की उसकी मोत हो गयी।इस अमानवीय कृत्य पर पुलिस कड़ी है कार्यवाही करें।
यह था मामला
घटना सुखेर थाना क्षेत्र में 1 दिन पहले की जब पानी भरने के दौरान विवाहिता के साथ मृतक द्वारा छेड़छाड़ करने के आरोप में विवाद हो गया।
इस पर आदिवासी लड़के को दो लोगों लट्ठ से पीट पीट कर हत्या कर दी सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और
घायल को एम बी हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने दो लोगों को डिटेल किया है

Author: mewadsamachar
News