मेवाड़ समाचार
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने एक बार फिर अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। शनिवार रात भीलवाड़ा के कोठाज गांव में भजन संध्या कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुर्जर ने इशारों-इशारों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आम जनता के काम नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनकी बात प्रेम से नहीं मानता, तो “जरबे मेलने” (जूते मारने) के लिए उनका बेटा धीरज हमेशा तैयार है।
पूर्व विधायक धीरज गुर्जर ने भजन कार्यक्रम में कहा, “आप लोग चिंता मत करो, यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी। जब तक धीरज गुर्जर जिंदा रहेगा, तब तक कोटड़ी और कोठाज गांवों को छोड़ने का सवाल नहीं है। अपने चेहरे पर कमजोरी मत लाओ। अपनी लड़ाई लड़ने के लिए मन में विश्वास रखो। मैं हमेशा आपके काम के लिए मौजूद हूं। अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता, तो जूते मारकर काम करवाने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है।
गुजर ने अपने संबोधन में कहा कि आज किसी भी कर्मचारी के पास काम के लिए जाओ तो बिना पैसे दिए कोई काम नहीं करता। कर्मचारी बेलगाम हो रहें जनता को काम के लिए चक्कर लगवा रहे हैं।

Author: mewadsamachar
News