The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » मुर्गी दाना बताकर ट्रेवल्स से भेजते थे अफीम डोडा चूरा उदयपुर पुलिस ने डेढ़ करोड़ कि कीमत का डोडा चूरा पकड़ा तीन गिरफ्तार

मुर्गी दाना बताकर ट्रेवल्स से भेजते थे अफीम डोडा चूरा उदयपुर पुलिस ने डेढ़ करोड़ कि कीमत का डोडा चूरा पकड़ा तीन गिरफ्तार

मेवाड़ समाचार

(आजाद मुल्तानी मावली संवाददाता )

उदयपुर के प्रताप नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय डोडा चूरा तस्करी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की इसमें पुलिस पार्सल की आड़ में ट्रेवल्स बसो के जरिए तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी तीन जनों को गिरफ्तार किया है ये पंजाब हरियाणा और दिल्ली नशे की तस्करी करते थे ।

पुलिस ने करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए बाजार की कीमत 16 क्विंटल 42 किलोग्राम अवैध अफीम डोरा चुरा जप्त किया उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर के अलख नयन हॉस्पिटल प्रताप नगर के सामने एक दुकान में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा रखकर उसको पार्सल के रूप में पैक करते समय शनिवार तड़के पुलिस ने कार्रवाई की उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के धरपकड़ के लिए चलाएं चलाई जा रहा है

अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा डिप्टी छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में प्रताप नगर थाना अधिकारी भारत योगी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की थाना अधिकारी योगी ने बताया कि मुख्य आरोपी चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुरा निवासी विनोद धाकड़ और उसके साथियों के कब्जे से 16 क्विंटल 42 किलो अफीम डोडा चूरा जब्त कर सभी आरोपी गणों को गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गिरफ्तार किया मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ और उसके साथियों से अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी व खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंसाधन किया जा रहा है ।

एसपी गोयल ने बताया मुख्य आरोपी अपने साथी बड़ी सादड़ी क्षेत्र के नाहर सिह खेड़ा पप्पू सिंह प्रतापगढ़ जिले के जलोदा क्षेत्र के जाटोला निवासी उदय नाथ के साथ मिलकर निंबाहेडा बड़ी सादड़ी चित्तौड़ की तरफ से भारी मात्रा में अवेध अफीम डोडा चूरा उदयपुर में अपने गोदाम पर लाते थे।

बाद में वहां से कार्टून में पैक कर कर डोरा चूड़ा को पुलिस निगरानी से बचने के लिए नया तरीका अपनाया इसके तहत वह मादक पदार्थ को मुर्गी दाना बात कर पार्सल के रूप में उदयपुर से पंजाब हरियाणा व दिल्ली जाने वाली ट्रेवल्स बसों मैं रखकर तस्करी करते थे ।

टीम में थाना अधिकारी योगी के साथ एएससाई मोहन सिंह भगत सिंह कांस्टेबल राजूराम नंदकिशोर रामस्वरूप नरेंद्र सिंह सोहन शर्मा राजपाल और साइबर सेल से लोकेश रायकवाल शामिल थे।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories