मेवाड़ समाचार
शराबी पटवारीयो ने एक ट्रेलर चालक के साथ मारपीट करते हुए छुड़ाने के मामले में पटवारी ने 8 दिन बाद बिच बचाव कर छुड़ाने वाले व्यक्ति के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
प्रार्थी कैलाश चंद्र जाट पुत्र मगन लाल जाट निवासी शिव नगर पपलाज ( बिरधोल )ने जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को एक प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि दिनांक 26 सितंबर 2024 को मै रात को लगभग,10 बजे भीलवाड़ा से कोटडी आ रहा था अगरपुर तिराहे के पास एक ट्रेलर चालक के साथ कोटडी की तरफ से आये 3 लोगों ने गंभीर रूप से मारपीट कर रहे थे ।
चालक को लातो व घुसो से मार रहे थे।
मैंने मारपीट होते देखा तो मै भी वहां रुक कर बिच बचाव करने लगा ।वहां अन्य आदमी भी मौजूद थे।
मैंने उनके साथ ज्यादा मारपीट होती देख पुलिस में फोन करना चाह तो उन लोगों ने मुझे रोक कर कहा कि पुलिस को मत बुलाओ और मामले को खत्म कर देते हैं । क्योंकि उस वक्त वो तीनों कार सवार व्यक्ति शराब के नशे में चूर थे और ट्रेलर चालक भी मारपीट से घायल था इस स्थिति में पुलिस का आना उनके लिए परेशानी बन सकता था। इसलिए उन्होंने ट्रेलर चालक को भी जाने दिया और खुद भी चले गए और मैं भी वहां से निकल गया ।
सात आठ दिन बाद मुझे सदर थाना भीलवाड़ा से फोन आया कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज है थाने में आओ तो मैं उसी दिन थाने में गया तो वह मुझे बताया गया कि मुकेश मीणा नामक व्यक्ति ने मेरे खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है वहां जाने के बाद ही मुझे पता चला कि उक्त तीनों मारपीट करने वाले शराबी व्यक्ति तीनों ही पटवारी थे जो कोटडी में शराब पार्टी करके आ रहे थे
उन्होंने मुझ पर झूठा मुकदमा लगाकर मुझे फसाना है प्रार्थी ने डीएसपी साहब को बताया कि उक्त तीनों व्यक्तियों को मैं आज इससे पूर्व जानता भी नहीं था ना ही मैंने उनसे कभी मिला था उसके बावजूद उन्होंने सात आठ दिन बाद मुकदमा दर्ज करवाया।
जिससे यह प्रतीत होता है कि उसे दिन वह शराब पिए हुए थे अगर मैं उसे दिन पुलिस बुला लेता तो इसके साथ मारपीट हुई वह व्यक्ति भी वही था और यह भी शराब पिए हुए थे तो उनके खिलाफ मामला बन जाता।इसलिए उस दिन सब को जाने दिया।
प्रार्थी ने जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मुझ पर लगे मुकदमें में घटना का समय बताया गया जो बिल्कुल ग़लत है एवं उक्त तीनों पटवारीयों मुकेश मीणा, गोपाल लाल शर्मा, मनीष गुजराती के व मेरे फोन कि लोकेशन व अन्य तथ्यों कि निष्पक्ष जांच करवाई जाये।
तथा मुझ पर दर्ज मुकदमे में FR लगाने कि कृपा करावे

Author: mewadsamachar
News