The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » मावली मे दिवाली की धुम , बाजारों में बहार , उमड रहे खरीददार

मावली मे दिवाली की धुम , बाजारों में बहार , उमड रहे खरीददार

मेवाड़ समाचार

( मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी )

मावली कस्बे के बाजार में दीपावली त्योहार को लेकर लोगो मे एक खास उत्साह ओर उमंग देखने को मिला

पांच दिवसीय दिपोत्सव के चलते लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है बाजारों में पुरुष और महिंलाए खरीददारी करते नजर आ रहे हैं।  महिलाएं रंगोली बनाकर घरों को सजाती नजर आई ।
वहीं दुकानदारो ने भी ग्राहक को लुभाने के लिए अपनी दुकानों को सजाया हुआ है दिनभर लोग वाहन , मोबाइल एल ई डी मिठाईयों कि खरीददारी करते नजर आए।

कस्बे मे स्मार्ट सर्विस एंड सोलुशन इलेक्ट्रॉनिक
दिनभर भारी भीड़ नजर आई । स्मार्ट सर्विस पर सभी कंपनियों के , एल ई डी फ्रिज , वाशिंग मशीन एवं घरेलू आटा चक्की सिर्फ 551 ₹ मे बजाज फायनेन्स पर उपलब्ध हैँ इलेक्ट्रॉनिक आइटम कि विशाल श्रंखला उपलब्ध है ।
फर्म के मालिक विजय सिंह चौहान ने बताया कि हमारा शोरूम मावली कस्बे मे उदयपुर रोड़ पर है। जहां सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम उपलब्ध है
इस शोरूम में सभी आइटम पर एक हजार से लेकर पांच हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है ।साथ ही सभी आइटम पर फायनेंसर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है

वहीं मावली मेंन चौराहा पर स्थित श्रीनाथ नमकीन मिष्ठान भंडार पर भी लोगों की भीड़ बनी रही।
सभी प्रकार की मिठाईयों उपलब्ध होने एवं शुद्धता और भरोसे के चलते यहां ग्राहकों कि भीड बनी रही।
श्रीनाथ मिष्ठान नमकीन भंडार के मालिक राम जी प्रजापत ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान पर राजभोग,चमचम, रसगुल्ला सहित सभी बंगाली मिठाईयां एवं काजू कतली , व शुद्ध मावे से बनी मिठाइयां वाजिब रेट पर उपलब्ध है।

दुसरी तरफ आटोमोबाइल के शोरूम पर भी दुपहिया वाहनों कि खरीददारी बढ गई । धनतेरस पर दुपहिया वाहनों कि जबरदस्त बिक्री हुई। ‌कल और परसो दिपावली के दिनों में बाजार में और रोनक बढ़ने कि संभावना है। वही आज दीपोत्सव के दिन महिलाये ओर बहने अपने घर दुकानों के आँगन मे रंगोलिया बनाते हुए नजर आयी ।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories