मेवाड समाचार
भीलवाड़ा पुलिस के दो कांस्टेबल कमलेश माली व विष्णु गुर्जर को पुलिस महानिदेशक ने हैडकांस्टेबल पद पर पदोन्नति दी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन कुमार पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किये जाने के लिए पुरुस्कार एवं पदोन्नति के लिए गठित कमेटी की अभिशंसा पर अजमेर रेंज के अंतर्गत भीलवाड़ा पुलिस के कांस्टेबल कमलेश माली व विष्णु गुर्जर को हैडकांस्टेबल पद पर पदोन्नति के लिए नामांकित किया है
। कांस्टेबल कमलेश अभी जहाजपुर, जबकि विष्णु बागौर थाने में तैनात है। बता दें कि 2 अगस्त 2023 को जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र की एक बालिका खेत पर बकरियां चराने गई थी। उसी दौरान वहां पर टपरिया बनाकर रहने वाले दो युवक कालू और कान्हा ने उससे गैंगरेप किया।
इसके के बाद उसे कोयले की भट्टी में डालकर जिंदा जला दिया था। बालिका की खोजबीन के दौरान पुलिस को कोयले की भट्टी से बालिका का अधजला शव मिला था। इस घटना के समय कांस्टेबल कमलेश और विष्णु कोटड़ी थाने में तैनात रहते हुये इन दरिंदों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए सराहनीय कार्य किया था। इसके चलते घटना में लिप्त दोनों दरिंदों को न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई थी।

Author: mewadsamachar
News