मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा – युवक ने नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से ठीक पहले उसने अपना वीडियो बनाया। जिसमें कहा- मैं आज यहां से जल समाधि ले रहा हूं, जिंदगी से परेशान होकर।
इसके ठीक 8 दिन बाद युवक का शव 40 KM दूर श्मशान घाट के पास नदी में मिला। शव की जेब में से मिले आधार से इसकी पहचान की गई और शव को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया।
मामला भीलवाड़ा के काछोला थाना इलाके का सोमवार सुबह 10 बजे का है।
श्मशान घाट के पास मिला था शव
काछोला थाना SHO ने बताया- आज सुबह राहगीरों ने कंकरोलिया घाटी के श्मशान घाट के पास नदी में एक शव पड़े होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाला तो इसकी पहचान दुर्गेश कुमार बैरागी (31) निवासी गादी खंडा, मीठा भीलवाड़ा के रूप में हुई। शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी।
बर्थडे के 1 दिन बाद बनाया वीडियो
पुलिस के अनुसार, युवक का सुसाइड वाले दिन का एक वीडियो भी सामने आया है। परिजनों के अनुसार, यह वीडियो दुर्गेश ने जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद 31 अगस्त को शूट किया था। इसके बाद से वह घर नहीं आया था। सोमवार को उसकी लाश नदी में मिली।
जल-समाधि लेने की बात कही
वीडियो में दुर्गेश कहता नजर आ रहा है कि वह जल समाधि लेने जा रहा है। वो जिंदगी से परेशान हो गया है। इसके बाद वह कहता है- यह त्रिवेणी का मंदिर है, ये सामने बड़ा पुल है, मैं छोटे वाले पुल पर खड़ा हूं और मैं यहां से जल्द समाधि ले रहा हूं

Author: mewadsamachar
News