मेवाड़ समाचार
अनंत चतुर्दशी के मौके पर शनिवार की रात सदर थाना इलाके के ओम नगर में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं।
अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार सदर थाने के ओम नगर में शनिवार की रात एक युवक का किसी यवक ने धारदार हथियार से गला काट दिया। गंभीर रूप से घायल इस यवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर हत्या की इस वारदात से ओम नगर में सनसनीफल गई।
पुलिसक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे है। वहीं अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी अस्पताल में तैनात कर दिया गया है। मृतक आजाद नगर का कमलेश सुथार 30 बताया जा रहा है। सदर थाना पुलिस इस घटना की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

Author: mewadsamachar
News