कोटड़ी चारभुजा नाथ जलझूलनी महोत्सव कल , 18 घंटे नगर भ्रमण करेंगे श्री श्याम, उमड़ रहा है आस्था का सैलाब
मेवाड़ समाचार जिले के कोटड़ी चारभुजा जी धाम में जलझूलनी एकादशी का भव्य महोत्सव कल (3 सितंबर, 2025) पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु भगवान चारभुजा नाथ के दर्शनों के लिए दूर-दूर से पैदल पहुंच रहे हैं। कोटड़ी-भीलवाड़ा मार्ग भक्तों की भीड़, ‘जय चारभुजा नाथ’ के जयकारों,…