बडलीयास क्षेत्र में नहाने गई दो बालिकाएं बनास में डुबी , तलाश जारी
मेवाड़ समाचार बड़लियास थाना क्षेत्र के नाहरगढ़ के पास से गुजर रही बनास नदी में नहाने गई दो बालिकाएं डूब गईं। दोनों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है। साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दे दी गई है। मौके पर बड़लियास थाना पुलिस मौजूद है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ…