The specified slider is trashed.

Home » Uncategorized » सरकारी शिक्षक का नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल , शिक्षा विभाग ने शिक्षक को एपीओ किया

सरकारी शिक्षक का नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल , शिक्षा विभाग ने शिक्षक को एपीओ किया

मेवाड़ समाचार

मांडलगढ़ उपखण्ड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोटरों का खेड़ा में कार्यरत पंचायत शिक्षक का एक नाबालिग लड़की के साथ सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक वीडियो वायरल होने ओर मीडिया में मामला आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए और कथित आरोपी पंचायत शिक्षक को एपीओ कर जिला मुख्यालय पर लगाया गया हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोटरों का खेड़ा की प्रधानाचार्य मंजू जीनगर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय पर उपस्थिति देने के लिए शिक्षक को कार्य मुक्त कर दिया है।

यह हैं पुरा मामला

मांडलगढ़ के कोतवाल का खेड़ा गाँव में एक सरकारी शिक्षक को ग्रामीणों ने उसके ही घर में एक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा ओर धुनाई कर दी। ओर किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो आमजन को शर्मसार कर रहा हैं। ग्रामीणों ने भी आक्रोश जताया हैं।

बताया गया कि आरोपी शिक्षक मांडलगढ़ के मोटरों का खेड़ा के एक सरकारी विद्यालय में पंचायत सहायक शिक्षक पद पर लम्बे समय से कार्यरत हैं, ओर निकट के गाँव कोतवाल का खेड़ा में एक किराए के घर मे रहता हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि आए दिन आरोपी शिक्षक बे सहारा लड़कियों और महिलाओं को काम का लालच देकर घर पर बुलाता हैं और शर्मसार कारनामों को अंजाम दे रहा था। घटना के बाद आरोपी घर खाली कर जा चुका है। मोटरों का खेड़ा में कार्यरत पंचायत शिक्षक मीठा लाल मीणा का एक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकतों वाला 17 सैकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भीलवाड़ा रामेश्वर बाल्दी ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांडलगढ़ को शिक्षक का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला देते हुए पंचायत शिक्षक मीठा लाल मीणा को तुरन्त कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए। सहायक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश पुरोहित के निर्देश पर विभागीय प्रतिनिधि के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलदरखा के प्रधानाचार्य बनवारी लाल जीनगर मोटरों का खेड़ा पहुंचे और मनचले गुरु मीठा लाल मीणा को कार्यमुक्त कर भीलवाड़ा भेज दिया।

कथित आरोपी पंचायत शिक्षक मीठा लाल मीणा सवाई माधोपुर जिले का निवासी है। उसकी पत्नी सुनीता मीणा बरूंदनी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी। पति मीठा लाल मीणा की आदतों से परेशान होकर उसने बरूंदनी से तबादला करवा लिया था। मीठा लाल मीणा बरूंदनी भी रहा जहां भी उसकी विवादित जीवन शैली रही। उक्त घटना के बाद कोतवाल का खेड़ा से भी आरोपी ने मकान खाली कर दिया।

इनका कहना है

मुझे जानकारी मिलते ही विभागीय प्रतिनिधि बनवारी लाल जीनगर को मौके भेज कर प्रारम्भिक कार्रवाई की गई है। प्रधानाचार्य मंजू जीनगर ने उसे कार्यमुक्त कर दिया। ओर विभागीय जाँच की जा रही हैं।

कल्पना शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांडलगढ़

सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कथित आरोपी शिक्षक की खबर पर पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं, शिक्षक को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया हैं। जाँच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

शंकर सिंह, एसएचओ,मांडलगढ़

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories