मेवाड़ समाचार
कोटा में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो कोबरा का डर दिखाकर हवस का डंक मारता था। कोटा जिले की रेलवे कॉलोनी पुलिस ने नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकतें करने वाले इमरान को दबोचा तो इसके कई काले कारनमों का खुलासा हो गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 लाख 20 हजार रुपए के नकली नोट और एक कोबरा सांप भी बरामद किया है। सांप का डर दिखाकर आरोपी नाबालिग से छेड़छाड़ करता था। इस बीच छेड़छाड़ करने के दौरान आरोपी अपनी पत्नी से पूरा वीडियो भी बनवाता था। पुलिस ने 29 वर्षीय आरोपी मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है।
शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि 18 मई को थाना रेलवे कॉलोनी में एक व्यक्ति ने आकर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने शिकायत की कि उनकी भांजी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी अपने पास गैर कानूनी रूप से किंग कोबरा प्रजाति का सांप रखता था। जिसका डर दिखाकर वो अश्लील हरकतें करता था।
आरोपी छोटी-मोटी बीमारी ठीक करने के लिए झाड़ फूंक भी करता था और बीमारियां दूर करने का झूठा झांसा देकर लोगों से रुपए भी लेता था वहीं। आरोपी के घर में रखे कोबरा प्रजाति के खतरनाक सांप का रेस्क्यू वन विभाग की टीम की सहायता से किया गया है। इमरान ने जादू टोना करने के लिए जिंदा सांप के अलावा उल्लू भी अपने पास रखा था।
मोहम्मद इमरान नकली सिक्के और नोट बेचने की सप्लाई करने का भी काम करता था। वह नकली धातुओं की मूर्ति को सोने की बताकर ठगी करता था। आरोपी पर पीड़िता के नाना के साथ भी लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी इमरान से रुपए की बात करने के लिए पीड़ित परिवार उसके घर गया था जहां पर इमरान का मोबाइल देख लिया। इसमें उसकी भांजी के साथ अश्लील छेड़छाड़ के वीडियो भी थे। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आरोपी की पत्नी आसमीन ने बनाए थे। इसके अलावा मोबाइल में नकली नोट बनाने में अवैध हथियारों के वीडियो और फोटो भी थे।

Author: mewadsamachar
News