मेवाड़ समाचार
गले पर मिले धारदार हथियार के निशान ,एक हाथ की नसें कटी लेकिन मौके पर खून नहीं
शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक धर्मस्थल पर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाई गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है।
पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कर कर सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कोटडी निवासी गणेश लाल (29) पुत्र चुन्नीलाल तेली सोमवार को करीब 4.5 लाख रुपए लेकर घर लौट रहा था, इसी दरमियान परिजनों के फोन करने पर उसका फोन स्विच ऑफ आया।
मंगलवार सुबह सूचना मिली कि सुवाणा में सगस जी के स्थान पर गणेश की लाश फंदे से लटकी हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरा तो पाया कि गले पर धारदार हथियार के निशान है। एक हाथ की नसें भी कटी हुई थी लेकिन खुन का एक भी कतरा वहां
मौजूद नहीं था। उसके पास से 4.5 लाख रुपए रखा बैग भी गायब था। परिजनों ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी है। पुलिस ने फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया और पिता चुन्नीलाल पुत्र कजोड़ तेली की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू की है।

Author: mewadsamachar
News