मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर की रमा विहार कॉलोनी स्थित अय्यपा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह की हत्या से ठीक पहले कातिल दीपक नायर ने अपने ही घर में बचपन के दो दोस्तों का बेरहमी से कत्ल कर दिया और प्राईवेट पार्ट काट दिये। दोनों शव, गुरुवार दोपहर पुलिस ने आरोपित के घर से कब्जे में लिये हैं। ये शव मिलने के बाद बापूनगर में सनसनी फैल गई। पुलिस की माने तो ये तीनों ही हत्यायें कातिल ने एक ही तरीके से की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रमा विहार कॉलोनी में अय्यपा मंदिर के चौकीदार मलाण निवासी लाल सिंह रावणा राजपूत 54 की बुधवार रात करीब पौने दो बजे मंदिर परिसर में ही बेरहमी से हत्या कर उनके प्राईवेट पार्ट काट दिये थे।
इस वारदात के एक घंटे बाद ही पुलिस ने कातिल को धर दबोचा। यह आरोपित मूलतया केरल का रहने वाला है, जो अभी बापूनगर में रह रहा था। आरोपित को बुधवार रात सुभाषनगर पुलिस ने चौकीदार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित दीपक के घर से चौकीदार की हत्या के दौरान काम में ली गई बाइक जब्त करने गुरुवार दोपहर उसके घर पहुंची। जहां मकान से बदबु आ रही थी। ऐसे में सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने प्रताप नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मकान को खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी सकते में आ गई।
इस मकान के हॉल में दों शव मिले। शव बूरी तरह क्षत-विक्षत हालत में थे। इनमें से एक का प्राईवेट पार्ट कटा हुआ था। सिर बिखरे हुये थे। खून फैला हुआ था। प्रताप नगर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। मौके पर पुलिस छानबीन कर रही है।
पुलिस ने बताया कि दीपक नायर के घर में मिले शव उसी के बचपन के दोस्त संदीप भारद्वाज और मोनू टांक के बताये गये हैं। इन दोनों की हत्या भी चौकीदार की हत्या से पहले आरोपित दीपक नायर ने कर दी। उधर, इन हत्याओं की खबर बापूनगर के साथ ही शहर में फैल गई। इससे आमजन में सनसनी फैल गई।

Author: mewadsamachar
News