मेवाड़ समाचार
शहर की रमा विहार कॉलोनी में स्थित एक मंदिर के चौकीदार का आधी रात को एक युवक ने बेरहमी से कत्ल कर दिया। खास बात यह है कि कातिल ने चौकीदार के गुप्तांग पर भी हमला किया।
उधर,कत्ल की सूचना पर अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने सूचना मिलने के 1 घंटे के भीतर ही कत्ल के आरोपी को भी डिटेन कर लिया। पुलिस ने चौकीदार केशव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है।
पुलिस उपअधीक्षक सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने बीएचएन को बताया कि सुभाष नगर थाना सर्किल की रमा विहार कॉलोनी में अय्यप्पा मंदिर में मलाण निवासी लाल सिंह रावणा राजपूत 54 रात में चौकीदारी कर रहे थे। देर रात करीब 1:50 बजे एक युवक मंदिर पर पहुंचा जहां उसने चौकीदार पर खुरपे से हमला कर दिया। इस हमले में लाल सिंह की मौत हो गई।
हत्या की सूचना रात करीब 2:30 बजे सुभाष नगर पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस उपअधीक्षक बिश्नोई, सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर और सब इंस्पेक्टर भंवर लाल मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, जहां मंदिर परिसर में चौकीदार की खून से सनी लाश मिली ।
खून बिखरा हुआ था। मृतक के सिर वह गुप्तांग पर गंभीर चोटों के निशान थे। पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण कर कातिल की तलाश शुरू की। 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने चौकीदार की हत्या के आरोप में आरोपित को डिटेन कर लिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी प्रताप नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला दीपक है।
पुलिस आरोपित से कत्ल को लेकर गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। वहीं दूसरी ओर इस घटना से मंदिर के आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

Author: mewadsamachar
News