मेवाड़ समाचार
कोटडी पंचायत समिति क्षेत्र के गेंदलिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रेणवास के ग्रामीणों ने आज मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी कोटड़ी को ज्ञापन देकर जीत्या माफी गांव को पंचायत हटाकर रेणवास गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है
रेणवास के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि जिला कलेक्टर महोदय द्वारा पंचायत समिति कोटड़ी पंचायतो के पूर्वसीमांकन / पूर्नगठन / नवसर्जन का प्रस्ताव दिया गया है। जिसके तहत ग्राम पंचायत गेन्दलिया के राजस्व ग्राम रेणवास को नई बनाई जा रही प्रस्तावित ग्राम पंचायत जित्या के साथ जोडा जाना प्रस्तावित है। जिसका मुख्यायल जित्या रखा जाना प्रस्तावित है
उक्त प्रस्ताव भौगौलिक दृष्टी से सही नहीं होकर निरस्त करने योग्य है। क्योकि ग्राम रेणवास एवं ग्राम जित्या में भौगोलिक दृष्टि से कई अन्तर है। एवं राजकीय विभागों, भवनो एवं संसधानों के संदर्भ मे भी बहुत अंतर है 2011 के अनुसार भी दोनों गांवो की जनगणना मे काफी अंतर है। पूर्व में रेणवास गांव को राज्य सरकार द्वारा ही दिनांक 27 जनवरी 2025 को जारी किये गये पंचायत पूनर्गठन प्रस्ताव के तहत ग्राम रेणवास को ग्राम पंचायत मुख्यायल प्रस्तावित किया गया था। जिसके साथ जित्या एवं ग्राम मुरलीया को ग्राम पंचायत के ग्राम रखा जाना प्रस्तावित था
लेकिन अभी वर्तमान में जिला कलेक्टर महोदय द्वारा जारी आदेश दिनांक 07/04/2025 को जित्या ग्राम पंचायत मुख्यायल बनाने का प्रस्ताव जारी किया गया है। उक्त प्रस्ताव को ग्राम वासी रेणवास के ग्रामीण अस्वीकार करते है और आपत्ति दर्ज करवाते है कि ग्राम जित्या के बजाय ग्राम रेणवास को पंचायत मुख्यायल बनाया जावे ।

Author: mewadsamachar
News