मेवाड़ समाचार
राजस्थान के डीडवाना में रिश्तों के खून का मामला सामने आया है। यहां बड़े भाई ने ही अपने ही छोटे भाई की जान ले ली ।
पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद आरोपी वहां से भागा नहीं, बल्कि भाई के शव के पास ही बैठा रहा। पुलिस वहां पहुंची, इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।
बड़े ने छोटे भाई पर किया हमला, मौत
डीडवाना में बड़े भाई पर ही छोटे भाई की जान लेने का आरोप लगा है। यह मामला तोषीणा गांव का बताया जा रहा है, जहां दो भाइयों के बीच अचानक किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। इस हमले में छोटा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया, घटना का पता लगते ही परिवार के लोग छोटे भाई को लेकर अस्पताल पहुंचे। मगर तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
रात को साथ बैठकर पी थी शराब
भाई पर कुल्हाडी से हमला करने के इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मगर प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि दोनों भाई बीती रात किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। दोनों वहां से रात को घर पहुंचे, इसके बाद दोनों साथ बैठकर शराब पीने लगे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को कहासुनी हो गई। इसके बाद बड़े भाई ने छोटे पर कुल्हाडी से हमला कर दिया।
भाई की लाश के पास बैठा रहा आरोपी
हैरानी की बात ये है कि आरोपी वारदात के बाद फरार नहीं हुआ। बल्कि भाई के शव के पास ही बैठा रहा। वारदात की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची। जहां आरोपी भाई के शव के पास बैठा हुआ नजर आया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में मृतक के बेटे ने शिकायत दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Author: mewadsamachar
News