तेज रफ्तार फॉरच्यूनर की टक्कर से घायल ललित कोली भी जिंदगी से जंग हार गया। ललित का उदयपुर में उपचार चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। इससे पहले कृष्णा कोली की इसी हादसे में मौत हो चुकी है। इस दु:खद घटना से कोली समाज में जहां शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि कुवाड़ा क्षेत्र स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर 28 जनवरी की देर शाम तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार ने कुवाड़ा रोड़ निवासी कृष्णा कोली 14 पुत्र मुकेश कोली व ललित कोली 17 पुत्र बाबूलाल कोली को टक्कर मार दी।
हादसे में ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से दो दिन पहले ललित को उदयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं कृष्णा ने शुक्रवार को यहां निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।

Author: mewadsamachar
News