The specified slider is trashed.

Home » आसपास » शादी करने के सुहाने सपने दिखा कर बनायें शारीरिक संबंध,: पूर्व सभापति बोला- ये तो ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है, अब एक ओर मामला दर्ज

शादी करने के सुहाने सपने दिखा कर बनायें शारीरिक संबंध,: पूर्व सभापति बोला- ये तो ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है, अब एक ओर मामला दर्ज

मेवाड़ समाचार

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप शर्मा पर लगे यौन शोषण आरोप मामले में अब एक और प्रकरण दर्ज हो गया है। पूर्व सभापति के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली विवाहिता ने ही सदर थाने में फोटो को अश्लील वीडियो के साथ जोड़कर वायरल करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सदर थाना पुलिस ने 77 बीएमएस और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।

जानकारी में सामने आया कि गत दिनों विवाहिता पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर शिकायत दी। इसमें बताया कि तत्कालीन सभापति उस पर गंदी निगाह रखता था और होटल की एक कर्मचारी को माध्यम बना कर षड्यंत्र रचा। प्रार्थिया की गरीब हालात होने की जानकारी होटलकर्मी ने शर्मा को दी, जिस पर नगर परिषद में नौकरी का लालच दिया और सुनियोजित ढंग से उसे षड्यंत्र में फंसा दिया।पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे भविष्य के सुनहरे सपने दिखा कर संबंध स्थापित किए और विरोध करने पर भविष्य बर्बाद कर देने और घर बार बिगाड़ देने की धमकी के साथ विवाह करने का झूठा नाटक कर संतुष्ट करने का प्रयास किया। विवाह के बावजूद न तो उसे घर पर लेकर गया और न ही पत्नी के रूप में उसे रखा।

अपनी रिपोर्ट में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित शर्मा कई बार उसे अपने ड्राइवर को काले कांच की गाड़ी के साथ भेज कर जबरन अपने साथ ले जाता था और अवैध संबंध स्थापित किए। इसी कारण से उसके पति ने भी दो माह तक उसे छोड़ दिया। 15 अक्तूबर से 25 नवंबर तक उसे बंधक बनाकर होटल रॉयल इन में रखा और 24 नवंबर को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में वीडियो बना लिया। दूसरे दिन विरोध करने पर आरोपी उसे घर लेकर गया और उसके परिवार से मिलाया। सभी के सामने वीडियो बनाना स्वीकार किया। इससे स्पष्ट है कि परिवारजन भी अपराध के संबंध में पहले से जान रहे थे।

रिपोर्ट में यह भी बताया कि आरोपित का विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने व सोशल मीडिया पर बदमान करने की धमकी दी। वहीं, दो लड़कों को बाइक पर भेजकर धमकी दी कि अभी तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। तेरा जीना दुभर कर देंगे।

वहीं, आरोपित संदीप शर्मा काले कांच की अलग-अलग गाड़ियों के जरिए उसका और उसके पति का पीछा कर रहा है, जो कोई अनहोनी घटना में घटित कर सकता है।

उसने अपनी रिपोर्ट में झूठे तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, शादी का झूठा झांसा देकर अवैध संबंध स्थापित करने, झूठे मुकदमें में फंसाने के संबंध में प्रकरण दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन किया। इस मामले में शाम छह बजे सदर थाने पहुंची और पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामले का अनुसंधान सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पूर्व सभापति संदीप शर्मा कांग्रेस सरकार में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के सभापति चुने गए। गत दिनों सभापति और विवाहिता के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसकी रिपोर्ट पहले विवाहिता ने सभापति के साथ ही थाने पर जाकर दर्ज करवाई, जिसमें चित्तौड़गढ़ विधायक सहित अन्य पर आरोप लगाए थे।

बाद में एक रिपोर्ट विवाहिता ने पूर्व सभापति संदीप शर्मा के खिलाफ दर्ज करवा कर यौन शोषण का आरोप लगाया। गत माह ही एक प्रकरण सभापति ने विवाहिता के खिलाफ दर्ज करवा कर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। वहीं, अब चौथा प्रकरण विवाहिता ने सभापति के खिलाफ दर्ज करवाया है।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories