The specified slider is trashed.

Home » देश » सैफ अली खान की एक सर्जरी हुई, गले पर 10 सेमी का घाव, पीठ से निकला नुकीला टुकड़ा!

सैफ अली खान की एक सर्जरी हुई, गले पर 10 सेमी का घाव, पीठ से निकला नुकीला टुकड़ा!

मेवाड़ समाचार

मशहूर अभिनेता के घर में हुए एक हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान की एक सर्जरी हो चुकी है। जबकि दूसरी जारी है। सैफ अली खान पर मंगलवार देर रात किसी हमलावर ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

खबरों के मुताबिक खान को छह चोटें लगीं, जिनमें से दो गंभीर हैं। दावा किया जा रहा है कि सैफ अली खान के गले पर दस सेंटीमीटर का गहरा घाव लगा है। वहीं, सर्जरी में उनकी पीठ से दो-तीन इंच का नुकीला टुकड़ा निकाला गया है। अनुमान है कि यह उसी चाकू का हिस्सा है, जिससे सैफ पर हमला किया गया।

कयासों का दौर जारी

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद हर कोई स्तब्ध है। खासतौर पर फिल्मी जगत से जुड़ी हस्तियों में डर व्याप्त हो गया है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में इतने लूप-होल्स हैं तो, आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा।

बहरहाल, सैफ पर हुए हमले को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सबसे बड़ा एंगल घर में काम करने वाले सर्वेंट्स से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि इस हमले में घर के अंदर मौजूद कोई शख्स शामिल हो सकता है।

20 सीसीटीवी, लेकिन हमलावर किसी में कैद नहीं

इस पूरे मामले में सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि जिस बिल्डिंग में सैफ रहते हैं, वह हाईली सिक्योर्ड बिल्डिंग है। वहां 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। गार्डरूम है। लेकिन किसी ने भी हमलावरों को नहींं देखा। ना ही हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। ऐसे में एक अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है। इसके लिए बकायदा सैफ के घर की लंबे समय से रैकी की जा रही थी और सही समय देखकर ही हमला किया गया है।

क्या बच्चों के कमरे तक पहुंच गया था हमलावर

कुछ खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि हमले के समय सैफ और करीना के दोनों बच्चे घर में ही मौजूद थे और हमलावर उस कमरे तक पहुंच गया था। बता दें कि हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने तैमूर नाम होने की वजह से सैफ अली खान और करीना कपूर के बड़े बेटे से जुड़े विवाद चर्चाओं में तैरते रहते हैं। हाल ही में कवि कुमार विश्वास ने भी तैमूर नाम होने रखने की वजह से सैफ और करीना पर तीखा हमला बोला था।

बॉलिवुड पर नया खतरा

सैफ अली खान पर हुए हमले ने एक बार फिर बॉलीवुड के लिए उस काले साए की आशंका को ताजा कर दिया है, जो डी-कंपनी के समय फिल्मी जगत पर मंडराता रहता था। तब बॉलीवुड सितारों से अंडरवर्ल्ड बड़ी फिरौतियां वसूला करता था और उनकी पूर्ति ना होने पर इसी तरह के हमले हुआ करते थे।

पहले अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग और कुछ महीनों पहले बॉलीवुड के करीबी माने जाने वाले राजनेता बाबा सिद्दकी की हत्या ने इस खतरे की आशंका को और बढ़ा दिया है।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories