The specified slider is trashed.

Home » देश » मस्जिद पर ताबड़तोड़ चला मोहन का बुलडोजर, निजामुद्दीन कोलोनीं के 249 मकान ध्वस्त

मस्जिद पर ताबड़तोड़ चला मोहन का बुलडोजर, निजामुद्दीन कोलोनीं के 249 मकान ध्वस्त

मेवाड़ समाचार

उज्जैन महालोक विस्तार को लेकर प्रशासन ने निजामुद्दीन कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू लगभग पूरी हो गई है. शनिवार और रविवार को चले बुलडोजर कार्रवाई में निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों में से 249 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, इस बुलडोजर कार्रवाई में तकिया मस्जिद को भी गिरा दिया गया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही.

फिलहाल निजामुद्दीन कॉलोनी 8 मकान ऐसे बचे हैं, जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है. हालांकि, इन 8 मकानों के भी मालिकों ने खिड़की, दरवाजे व अन्य समान मकानों से निकालना शुरू कर दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद ही इन 8 मकानों पर भी कार्रवाई होगी. महाकाल लोक विस्तारिकरण को लेकर निजामुद्दीन कॉलोनी में शनिवार और रविवार को बुलडोजर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रही.

इस कार्रवाई में प्रशासनिक अधिकारी, एडीएम अनुकूल जैन, एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग, तहसीलदार रूपाली जैन, एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव व निगम उपायुक्त कृतिका भीमावत समेत 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अतिक्रमण रिमूवल गैंग के 50 से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे.

बता दें कि उज्जैन की निजामुद्दीन कॉलोनी में शनिवार को करीब 125 मकानों को बुलडोजर से गिराया गया. इस दौरान तकिया मस्जिद पर भी इस दौरान बुलडोजर चलाया गया और मस्जिद के स्टैक्चर को ढहाया गया. वहीं, बाकी बचे मकानों को रविवार को जमींदोज किया गया. कार्रवाई से पहले प्रशासन ने सभी मकान मालिकों को नोटिस और सूचना देकर मकान खाली करने के निर्देश दे दिए थे.

बदल गया निजामुद्दीन कोलोनीं का नक्शा

गौरतलब है कि महाकाल महालोक के सामने रोप-वे का बोर्डिंग स्टेशन, महाकाल प्रवचन हाल और मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों को चिन्हित किया गया था. जिसमें से तकिया मस्जित समेत 249 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. ऐसे में अब निजामुद्दीन कॉलोनी का पूरा नक्शा ही बदल गया है. चारों तरफ मलबे से भरा मैदान नजर आ रहा है.

मलबा हटाने का काम भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा. फिलहाल लोग अपने ध्वस्त हुए मकानों में से निकलने वाले उपयोगी सामान को बटोर रहे हैं, जिसके कारण मलबा हटाने का काम अभी शुरू नहीं किया गया है.

कानूनी प्रक्रिया के साथ हुई कार्रवाई

एडीएम अनुकुल जैन ने बताया कि इन मकानों को गिराने के लिए कार्रवाई कानूनी रूप से की गई है और सभी आदेश पहले ही जारी हो चुके थे. जिन 8 मकानों पर कोर्ट का स्टे था, उन्हें छोड़ दिया गया और बाकी को हटाया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद ही इन 8 मकानों पर कार्रवाई की जाएगी.

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories