मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में से एक सर्किट हाउस से बसंत विहार के रास्ते पर एक युवक का मोपेड से आये युवक ने मोबाइल छीन लिया और वारदात के बाद आरोपित ने पीड़ित के मोबाइल से फोन पे से 57 हजार 650 रुपये अलग-अलग खातों में ओन लाइन ट्रांसफर भी कर दिये।
इतना ही मोबाइल कवर में रखे 3450 रुपये भी आरोपित ने निकाल लिये। इस वारदात को लेकर पीड़ित ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी। परिवाद में रखकर जांच करने के बाद पुलिस ने आज केस दर्ज कर जांच शुरू कि
प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवनारायण मंदिर के पास आजाद नगर निवासी पुष्पेंद्र पुत्र गोवर्धन पारीक ने थाने पर एक परिवाद पिछले दिनों पेश किया कि एक जनवरी 25 को वह होटल लैंड मार्क से बाइक पर अपने घर जा रहा था। वह रात साढ़े आठ बजे सर्किट हाउस से बसन्त विहार की तरफ आगे निकला ही था कि उसके फोन कॉल आया। इसके चलते वह रुका।
फोन पर बात करने लगा था कि तभी पीछे से टीवी एस एक्सल से आया मूलतया बागौर हाल बालाजी कॉलोनी, ग्रीन वेली स्कूल के पास रहने वाला शिवा पुत्र तुलसीराम आचार्य परिवादी के हाथ से जबरन मोबाइल छीनकर भाग गया। वारदात के बाद उसी दिन परिवादी के मोबाइल से फोन पे के जरिये रात 9.35 बजे गोपाल मेडिकल स्टोर जवाहर नगर, को 13130 रूपये ट्रांसफर किये।
इसके बाद 9.38 बजे देव नारायण किराना जनरल स्टोर महेश नगर के गेट पर 10,100 रुपये, 9.46 बजे सरस डेयरी लिलेण्ड चौराहा को 10100 रूपये, 10.04 बजे सुगरीव विश्वकर्मा को 24320 सहित कुल 57650/- रूपये ट्रांसफर कर लिये । मोबाइल कंवर में पड़े 3450 रुपये भी निकाल लिये। परिवादी ने सिम कार्ड पुन: निकालने पर मैसेज आये तब इसकी जानकारी परिवादी को हुई।
इसके बाद उसने ऑनलाईन रिपोर्ट साईबर थाने पर दी। इसके बाद पीडित ने यह परिवादी थाने पर दिया। पुलिस ने इसकी जांच की। इसके बाद रविवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: mewadsamachar
News