The specified slider is trashed.

Home » अपराध » आज मैं तेरी बीबी को लेने आ रहा हूं… पति ने पत्नी और उसके प्रेमी कि हत्या की, डबल मर्डर की खौफनाक इनसाइड स्टोरी!

आज मैं तेरी बीबी को लेने आ रहा हूं… पति ने पत्नी और उसके प्रेमी कि हत्या की, डबल मर्डर की खौफनाक इनसाइड स्टोरी!

मेवाड़ समाचार

राजस्थान के बारां में डबल मर्डर को लेकर खौफनाक खुलासा हुआ है। यहां पिछले 12 साल से खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे पति-पत्नी के बीच एक युवक की एंट्री हुई। पत्नी और प्रेमी के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। इस बात का पति को पता लग गया, इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि जिसने भी देखा-सुना दंग रह गया। पति ने प्रेमी के साथ पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस को मिली थी युवक-युवती की लाश

डबल मर्डर का यह खौफनाक मामला बारां के धाकड़खेड़ी गांव का बताया जा रहा है। जहां 2 जनवरी की रात पुलिस को झगड़े की सूचना मिली। अंता पुलिस मौके पर पहुंची तो एक घर में रिंकी और गौरव की लाश मिली। दोनों लहूलुहान थे, पुलिस दोनों को अस्पताल लाई, जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अब इस मामले में पुलिस ने रिंकी के पति को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

पति-पत्नी और वो…फिर खौफनाक हत्याकांड

पुलिस के मुताबिक रिंकी और गणेश की शादी को 12 साल हो चुके थे। दोनों का वैवाहिक जीवन खुशहाल था, दो बच्चे भी हैं। इस बीच रिंकी 20 साल के गौरव हाड़ा के संपर्क में आई और दोनों के बीच प्यार परवान चढने लगा। रिंकी और गौरव के प्रेम प्रसंग का रिंकी के पति गणेश को भी पता चल गया। इस बीच रिंकी कई बार झूठ बोलकर गौरव से मिलने गई। इस बात की भनक भी गणेश को थी। पुलिस के मुताबिक एक दिन गौरव ने गणेश को कॉल कर कहा कि आज वह उसकी पत्नी को लेने आ रहा है।

पति ने ले ली पत्नी और उसके प्रेमी की जान

गौरव का कॉल आने के बाद ही गणेश ने उसकी हत्या की साजिश रची। गणेश ने गौरव को बात करने के बहाने अपने घर पर ही बुला लिया। यहां उसने गौरव के आते ही उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस बीच रिंकी गौरव को बचाने के लिए आई तो गणेश ने रिंकी पर भी वार कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए और कुछ देर में दोनों की मौत हो गई। इसके बाद गणेश भाग गया। इसके बाद पुलिस ने गणेश को पकड़ा तो यह खौफनाक खुलासा हुआ।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories