The specified slider is trashed.

Home » अपराध » जहाजपुर से ट्रक ड्राइवर का किया अपहरण, पुलिस ने भीलवाड़ा से छुड़ाया , तीन डिटेन

जहाजपुर से ट्रक ड्राइवर का किया अपहरण, पुलिस ने भीलवाड़ा से छुड़ाया , तीन डिटेन

मेवाड़ समाचार

जहाजपुर थाना इलाके के टोल बूथ पर एक कार को टक्कर मारने के बाद कार सवार युवकों ने ट्रक चालक को मारपीट कर अगवा कर लिया। इस घटना के बाद जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई। जहाजपुर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर भीलवाड़ा से अगवा चालक को मुक्त करवाते हुये तीन युवकों को डिटेन कर लिया। पुलिस का कहना है कि फिल्हाल कार्रवाई जारी है।

जहाजपुर पुलिस ने बताया कि पुलिस को फोन से सूचना मिली कि कुराडिया टोल बूथ के पास एक ट्रक चालक के साथ कार सवार कुछ लोगों ने ट्रक कार से टकराने और डैमेज होने की बात पर मारपीट की और उसका किडनैप कर लिया। ये लोग, चालक को भीलवाड़ा की ओर ले गए।
इस सूचना पर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन निकाली और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे यह साफ हो गया कि कार सवार,

अगवा चालक को भीलवाड़ा की ओर ले गये। स्थिति साफ होने के बाद पुलिस ने शाहपुरा जिले में नाकाबंदी करवा दी। जहाजपुर पुलिस की टीम कार की तलाश करते हुये अजमेर रोड स्थित सुखाडिय़ा सर्किल के नजदीक पहुंची, जहां कार खड़ी मिली।

पुलिस ने कार चेक की तो उसमें चार लोग मिले, जिनमें से एक को चोट लगी हुई थी। पूछताछ करने पर इन चार में से एक युवक ट्रक का अगवा चालक था, जिसे चोट लगी थी।
इसके अलावा तीन और लोग थे, जिन्होंने पूछताछ में खुद को किरण मीणा, कुशाल सिंह व महावीर मीणा थे। पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को डिटेन कर ट्रक चालक को उनके चंगुल से मुक्त करवाया। जिन्हें जहाजपुर थाने ले जाया गया है।
बता दें कि उत्तरप्रदेश निवासी ट्रक चालक अनिल यादव आगरा से अहमदाबाद जा रहा था। सुबह वो टूक लेकर जहाजपुर टोल की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान एक कार उसकी ट्रक के आगे आकर खड़ी हो गई, चार-पांच मिनट बाद जब कार वहां से आगे निकली तो वो भी टोल क्रॉस करके आगे निकला।

इसी बीच कार सवार युवक उसका फिर से पीछा करने लगे। इसके चलते वह एक होटल पर रुका और होटल मालिक को उसने जगाया । इसी बीच कार होटल पर आकर रुकी और कार सवार युवकों ने अनिल यादव के साथ मारपीट की और उसे कार में डाल कर ले गए । पूरे रास्ते वे लोग उसके साथ मारपीट करते रहे।उन्होंने एक मालिक को फोन पीड़ित चालक के ट्रक से उनकी कार डैमेज हुई है । फिलहाल इस संबंध में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई जारी है।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories