मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा/शाहपुरा चम्बल पेयजल परियोजना के अन्तर्गत भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है
अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा.अभि. विभाग परियोजना खण्ड़-प्रथम भीलवाड़ा अवजीत सिंह ने बताया कि चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना के अन्तर्गत फेज 1, पेकैज I एवं II के तहत रॉ एवं क्लियर वॉटर पम्पिग एवं ट्रांसमिशन सिस्टम तथा आरोली डब्ल्यूटीपी के वार्षिक संधारण एवं जनरल रिपेयर कार्य हेतु दिनांक 26.12.2024 प्रातः 7:00 बजे से 36 घंटे का शटडाउन रहेगा।
जिसके कारण भीलवाडा शहर सहित समस्त भीलवाडा एवं शाहपुरा जिले में दिनांक 26.12.2024 सांय से 28.12.2024 प्रातः तक चंबल से होने वाली पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने भीलवाडा शहर सहित भीलवाडा एवं शाहपुरा जिलेवासियो से अनुरोध किया है कि शटडाउन पूर्व पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित कर लेवे तथा पेयजल मितव्ययता से खर्च करें।

Author: mewadsamachar
News