मेवाड़ समाचार
शाहपुरा जिले के जहाजपुर में घर से खेत से घर जा रहे दंपती को रोककर कुछ लोगों ने मारपीट कर बाइक में तोडफ़ोड़ कर दी। बचाव में आये भाई-भाभी को भी चोटें आई। पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जहाजपुर अस्पताल में खोहल्ला मोहल्ला बड़ का चौक निवासी मंजूर पुत्र बशीर खां ने पर्चा बयान दिये कि वह अपनी पत्नी परवीन के साथ शाम 5 बजे खेत से घर जा रहा था।
हरिजन बस्ती चौराहे पर सिद्धू खड़ा था, जिसने परिवादी व उसकी पत्नी को रोक लिया। बाइक में तोडफ़ोड़ कर दी। झगड़ा करने लगा। वह, बाइक लेकर जाने लगा तो सिद्धू, अमित, सुमित बीरा, अजय, शिवराज, बल्लु व अन्य 5-7 लडक़ों ने रोककर परिवादी व उसकी पत्नी से मारपीट की। बड़ा भाई नन्ने खां व भाभी मुन्नी बीच-बचाव करने आई तो उनके साथ भी इन लोगों ने मारपीट की।
इससे चारों को चोटें आई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर बालकिशन को सौंपी है। वहीं इस मामले में अजय, सुनील व अमित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Author: mewadsamachar
News