मेवाड़ समाचार
दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि 30 नवंबर को पापड़दा थाना क्षेत्र में विवाहिता पूजा मीना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी। मृतका के भाई चंद्रप्रकाश मीना ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ससुराल पक्ष पर हत्या का संदेह जताया। चंद्रप्रकाश ने बताया कि सुबह पूजा घर से लापता थी। बाद में वह घर से 400 मीटर दूर पानी के टैंक के पास मृत अवस्था में मिली। उसके नाक और चेहरे पर चोट के निशान थे और गले में चुन्नी बंधी हुई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। वृत्ताधिकारी नांगल राजावतान चारूल गुप्ता के निर्देशन में बैजूपाड़ा थानाधिकारी मालीराम एवं साइबर सेल दौसा प्रभारी प्रेमनारायण शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू की गई और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी जितेंद्र मीना की मृतका पूजा मीना से करीब ढाई साल पहले दोस्ती हुई थी। जितेंद्र पहले से शादीशुदा था और 29 नवंबर की रात वह अपने दोस्तों दीपक और लोकेश मीना के साथ पूजा से मिलने गया। बातचीत के दौरान उनके बीच कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद जितेंद्र ने पूजा के साथ मारपीट की और उसका मुंह मिट्टी में दबा दिया। जब वह अधमरी हो गई, तो उसने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है और मामले में पूछताछ कर साक्ष्य जुटा रही है।

Author: mewadsamachar
News