The specified slider is trashed.

Home » अपराध » नशें में नहीं रहां होश , बेटे ने मां को पीट -पीटकर मार डाला

नशें में नहीं रहां होश , बेटे ने मां को पीट -पीटकर मार डाला

मेवाड़ समाचार

जयपुर के विराटनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बलेसर में रविवार को नशे में बेटे ने पीट-पीट कर मां की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि बलेसर में हंसराज ज्योतिषी मां से मारपीट कर रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो अनिता देवी ज्योतिषी (70) बेहोश मिली।

पीड़िता को गंभीर हालत में विराटनगर सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। देवर मालीराम ने हंसराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन बेटों में सबसे छोटा है।

वह प्राय: नशे में धुत रहता है और मां से झगड़ा करता था। महिला के पति ओमप्रकाश की कई वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन बेटों में सबसे छोटा है। वह प्राय: नशे में धुत रहता है और मां से झगड़ा करता था। महिला के पति ओमप्रकाश की कई वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है।

mewadsamachar
Author: mewadsamachar

News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The specified slider is trashed.

Latest Stories