मेवाड़ समाचार
भारत आदिवासी पार्टी बाप के सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि सलूंबर विधानसभा सीट के उपचुनाव में गड़बड़ियों की गई है लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया गया है मुझे प्रत्याशी ने बताया कि मतगणना केंद्र में आखिर के दो राउंड मैं निर्दलीय प्रत्याशियों के वोट को बीजेपी उम्मीदवार के वोट में जोड़ने का काम किया गया है
सलूंबर में जितेश कटरा बाप के प्रत्याशी थे ।वह एक तरफा वोटो से चुनाव जीत रहे थे काउंटिंग के 13 और 14 राउड़ के बाद बेबसाईट व मतगणना केंद्र पर देरी करना शुरू कर दिया ।
उन्होंने कहा इसके साथ निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी प्रत्येक राउंड के बाद जो अपडेट करना था उसे रोक दिया गया था आयोग अपनी वेबसाइट पर एक राउंड के दो बार अलग-अलग डाटा अपडेट कर रहा था।
बार बार संशोधित कर डाटा अपडेट कर रहा था।
राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी करी आरोप लगाए हैं जल्दी बाजी में जीत का प्रमाण पत्र भी भाजपा प्रत्याशी को दे दिया राजकुमार रोत ने कहा इस विधानसभा सीट के उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया गया है ।हम निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े नहीं कर रहे हैं ।रिकॉउंटींग की जो प्रक्रिया थी उसके लिए आवेदन करने के बाद भी भाजपा नेताओं ने रिकॉउंटीग नहीं कि ।
इस दौरान हमारे पार्टी का प्रत्याशी के साथ धक्का मुक्की तक की गई।
दौसा मे 2000 में रिकॉउंटीग हुई तो सलूंबर में क्यों नहीं कि
अगर निर्वाचन आयोग और बीजेपी लोग गलत नही थे तो हमारे पत्याशी की रिकॉउंटीग का समर्थन करना चाहिए था
सलूंबर में रिकाउंटीग होनी चाहिए थी रिकांउंटीग करने से दौसा में बीजेपी हार गई थी
जबकि जीत का अंतर 2000 से अधिक था वही सलूंबर में जीत का अंतर 1000 हजार था यहां पर रिकॉउंटीग की प्रक्रिया नहीं अपनाई गई जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक फैसला है ।
आंदोलन के साथ कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे राजकुमार रोत ने कहा हमारे प्रत्याशी का कहना है आखिरी के दो से तीन राउंड पूरी तरह से गड़बड़ी की गई बीजेपी के सभी पदाधिकारी भीड लेकर मतगणना केंद्र में पहुंच गए इससे साफ जाहिर होता है कि राजस्थान में सलूंबर विधानसभा सीट के उपचुनाव में गड़बड़ी की गई है इसके खिलाफ हम लोग लोकतांत्रिक तरीका से आंदोलन करने के साथ ही कोर्ट भी जाएंगे उन्होंने कहा सलूंबर के आम जनता ने जिस तरह से अपना मत दिया था उसका खिलाफ ड्रामा और गड़बड़ी करने गड़बड़ी करके जनता की भावनाओं के विरुद्ध भाजपा प्रत्याशी को जिताया गया है हम इसका पुरजोर विरोध करते है हम सभी से अपील करते हे की ईस लडाई मे आप हमारा साथ दे।

Author: mewadsamachar
News